Sad Status in Hindi
एक हसीं है जो मुझको जीना सिखाती है
वरना गम से आज़ाद यहाँ कोई नहीं है।
Sad Love Status
याद करना भी एक आदत है हमारी तुमको
जिक्र तेरा न सही दिल तो फ़िक्र करता ही है।
Sad Whatsapp Status
आज़ाद परिंदे उड़कर हवा में बेवजह मुस्कुराते है
बस यही बातें हम सबको लिखकर बताते है।
Very Sad Status
चलता जाता हूँ मेहमान की तरह वक़्त के साथ
पता नहीं ठोकरों के लिए पत्थर कौन रखता है।
Sad Status in Hindi for Life
जिंदगी ने एहसान तो बहुत किये हैं
मगर जिससे जिससे उम्मीद थी
उसकी जिंदगी न रही।
Sad Status for Girls
रास्ते मंजिल के कोई बताकर नहीं जाता
वक़्त से अच्छा इंसान को कोई नहीं सिखाता।
Sad Life Status
थोड़ी जगह ठीक है ये झोपड़ा तो अपना है
वहां पैसों के साथ साथ एहसान भी खाए बैठे थे।
Sad Status in Urdu
हाल-ए-जिंदगी और दर्द-ए-दिल में महज़ फर्क नहीं है
ग़मों की चादर से ढकी है खुशहाल जिंदगी मेरी।
Sad Status for Boys
एहसास हुआ जब तक बहुत देर हो चुकी थी
कश्ती से तूफ़ां हर रोज़ नहीं मिलता।
Sad Love Status in Hindi
मासूम से चेहरे वाले दिल भी हम पढ़ नहीं पाते
आजकल लकीरे मिट सी गईं है किस्मतों वाली।
Most famous Heart Touching sad Quotes in Hindi.
Status on Sad Mood in Hindi
दिन का गुजर हवा ने इस क़दर कर दिया
आंधी भी चलती रही और पत्ता भी न गिरा।
Sad Attitude Status
मुझे ना-उम्मीदी की फिक्र न रही
जब तक मेरी दुनिया मेरे पास थी।
Feeling Sad Status
वक़्त की ठोकरें खाकर चलना सीखा है
मैं किसी एहसान का मेहमान नहीं हूँ।
Sad Poetry Status
रही जिंदगी तो और जान लेंगे तुझे
मुझे एहसास को पढ़ना नहीं आता।
Sad Status Share Chat
सही किया यार जो तूने याद दिला दिया
अब दोस्ती भी बाजार में बिकने लगी है।
Sign Up now here
Sharechat Sad Status
मैं खरीद रहा हूँ रिश्ते बाज़ार से साहब
क्यूंकि अब अपने भी बिकने लगे हैं।
Sad Status Girl
चल बता क्या अच्छा लगा जिंदगी में तुझे
मुझे तो सच्चाई बोलना ही नहीं आता।
Heart Touching Sad Status in Hindi
भरोसे की दुनिया क्यों बसाते हो तुम
अगर सच्चाई को हमसे छिपाते हो तुम।
Fb Sad Status
मुझे नहीं आता रूठे को मनाना
अगर मैंने किसी को बिगाड़ा नहीं है।
Dukhi Status
हद यही है मोहलत की बस चार दिन है
जिंदगी का कर्जा वक़्त से भी कम है।
The best good morning shayari in Hindi for you.
Mirchi Status Sad
मुझे मोहलत तो दो कुछ पेश करने की
मैं दिल में सैलाब-ए-तूफ़ा दबाए बैठा हूँ।
Mood Off Status in Hindi
हाथों की लकीरे भी मिट गयीं यहाँ पर
मगर किस्मत को मंजूर ही न हुआ
जिंदगी जी लेंगे कभी अपने हिसाब से
वक़्त ने हमसे कभी इतना न कहा।
Very Sad Status in Hindi
वक़्त की शाख कभी सूखती नहीं
जो पानी देते हैं वो हरियाली उगा ही लेते हैं।
Alone Sad Status
किस्मत की डोर पर कभी जोर मत डालना
कुछ धागे बहुत ही कमजोर होते हैं जनाब।
Sad Mood Status
कुछ इस तरह मुझे राहत मिलती रही
मैं इंतज़ार करता रहा और किस्मत संभलती रही।
New Sad Status
पेड़ भी उस समय मुरझा ही जाता है
जब फर्श से उसकी जगह मुकम्मल हो जाती है।
यही जिंदगी का रंग है यहाँ
बटवारे का हिस्सा दौलत नहीं बनाता।
Upset Status
दास्तान-ए-जिंदगी सुनाता रहूंगा मैं
दर्द दुनिया का तुमको बताता रहूँगा मैं
मिली है मोहलत तो वक़्त भी सताएगा
कौन है अपना यहाँ सबकुछ बताएगा।
Best Sad Status
पढ़ते पढ़ते किताब भी मुझसे बोल उठी
मेरे साथ यहाँ किस्मत को भी तो पढ़।
Sad Status in Hindi for Life Partner
मेरी मोहलत अब खत्म हो चली है
कोई और गवाह को सच्चाई का तो सामने आओ।
Sad Status Quotes
वक़्त से बेहतर कोई किताब नहीं है
यही वो डिग्री है जो हमसे कराई नहीं है।
Best English Jokes and Memes.
Sad Status Sharechat
कोई गवाह न मिला मुझे मेरी अच्छाई का
जब परेशान थे तो मुझसे आस लगाए बैठे थे।
Sad Breakup Status
मैं कह तो दूं तुझे अपना मगर
तेरी किस्मत मुझे ठुकरा रही है।
Sad Emotional Status
बता कौन सी आदत तुझे ख़राब लगी
अगर अच्छाई है तो हमको माफ़ करना।
Mood Off Status Hindi
सीख रहा था मैं भी निभाने का हुनर
मगर पैसा नहीं तो उस्ताद ने ठुकरा दिया।
Sad Status DP
तुझसे क्या मांगू ऐ लुत्फे जिंदगी
मेरा सोचना भी तू मुकम्मल कर देती है।
Twitter trend Pos of #SorryAsif
Sad Whatsapp Status in Hindi
बे-जुबान रहना भी आसान नहीं होता
दर्द को सीने में छिपाना पड़ता है।
Sad Attitude Status in Hindi
मेरी मंज़िल का पता मुझे मालूम ही न था
यूँ बे वजह मैं गैरों से उलझ बैठा।
Family Sad Status
जिंदगी भी बहुत रंग दिखाती है
कभी खुद को पराया कभी ग़ैर को अपना बनाती है।
Dosti Sad Status
महज़ कुछ वक़्त की मोहलत मुझे भी दे दो
अभी जिंदगी से पूछ तो लूँ करना क्या है।
2 Line Sad Status in Hindi
भला करोगे दूसरों का तो नसीब अच्छा हो
जरूरी नहीं कि मोहब्बत से वफ़ा का दीदार हो जाए।
Latest Holi Status and Wishes read here.
Sad Status Images in Hindi
जितने मिलेंगे कुछ न कुछ लेकर ही जाएंगे
यहाँ देने की गिनती बहुत ही कम है।
Sad Line Status
मोहब्बत अगर सच्ची होती तो दिल न टूटता
ये कहकर ग़ालिब ने लिखना ही छोड़ दिया।
Sad Morning Status
फिर एक बार जरूरी एहसास लिख दे
मुझे जिंदगी फिर से सताने लगी है।
Sad Zindagi Status in Hindi
पानी की तरह तुम कहीं बहते न जाना
रास्ता बिन पूछे अपना यहाँ खुद ही बनाना।
Sad Sad Status
मुझे अच्छा न लगा एक भी ख्वाब तेरा
जहाँ दिल टूटते हों वहां मैं नहीं रहता।
Ramzan Status and Quotes in Hindi
Facebook Sad Status
मेरी मौत पर थोड़ा रो देना ऐ मोहब्बत
मैं मरने के बाद भी जीना चाहता हूँ।
Sad Status in Hindi Download
एक खंजर की तरह चुभता है दर्द सीने में
सच कहते हैं लोग इश्क़ की दवा नहीं है कोई।
Sad Story Status
इत्तेफाक से मुझे तेरा दामन मिल गया
मायूस सी जिंदगी और मैं भी सवर गया।
So Sad Status
रोक ही लेती हैं मुझको मुश्किलें अक्सर
यूँ तूफानों में मेरी कश्ती सफर नहीं करती।
Sad Status for Girls in Hindi
मुझे जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है
बस दुःख अपना किसी को बताना नहीं चाहता।
FB Status in Hindi for Facebook
Heart Touching Sad Status
अगर तनहा मरना है तो
क्यों प्यार करता है जिंदगी से
महलों में रहने वाले
पत्थर नहीं तरास्ते।
Husband Wife Sad Status
तुझे जो शिकायत है मुझसे बयां कर दे
यूँ बेवजह मुझको बदनाम न कर।
Breakup Status for Boys
हुस्न की परियां दिल को नहीं पहचानती
उनसे मोहब्बत तो जिंदगी की शराब है।
Good Night Sad Status
मैं अक्सर लोगों को रोते देखता हूँ
वो यही कहते हैं इश्क़ मत कर।
Sad Status Assamese
क़द्र के हकदार माँ-बाप भी है साहब
जो तुमको मानते नहीं तुम उनको मानते हो।
Birthday Sad Status
अनुभव ही हमें महान बनाता है यहाँ
वरना एक दफा तो जिंदगी भी साथ नहीं देती।
Life Sad Status in Hindi
खुश रहना है खुद सीख लो
दूसरे तो अक्सर गम ही देते हैं।
Feeling Sad Status in Hindi
मिलकर कहीं रास्ते से हटायेंगे तुम्हे
तुम अपनी मोहब्बत पर जान लुटा देना।
Very Sad Whatsapp Status
किस्मत अगर साथ न दे तो
किसी गरीब की सुन लेना
सुना है किस्मत ठहरने के लिए
गरीबों का मकान ढूंढ़ती है।
Sad Status in Hindi 2020
मुझे अक्सर याद आता है वो दुःख जिंदगी का
भले ही कम था मगर कोई अपना न दिखा।
Read and share Naat-e-Paak in urdu language.
Sad Assamese Status
कितना भी कमा लो चैन नहीं आएगा
खुश रहना है अगर तो थोड़ा ही बहुत है।
Sad Dosti Status
हालात पर अपने यूँ शर्मिंदा न हो
वक़्त तुझे भी रौशनी में डाल देगा।
Maa Sad Status
एहसास-ए-जिंदगी की बड़ी खूबियां है
जिसे जानते है वो जनता नहीं और
जो पहचानता है हम उसे जानते नहीं।
Very Sad Life Status in Hindi
मत कर भरोसा यह दुनिया के इंसान पर
ये मिट्टी के बने हैं शीशे की क़द्र नहीं जानते।
Sad Heart Touching Status
फर्क इतना मिला मुझे तेरी बेहयाई का
तू सामने कुछ और थी पीछे कुछ और।
Quotes and Status of unemployer persons in Hindi
Best Sad Status in Hindi
बातें तो मैं भी अच्छा ही करता हूँ
मगर नफरत पसंद मुझे पसंद नहीं करते।
Sad Status for Husband
किसी टूटे दिल को सहारा न देना यार
लोग आंसू पोछने लगने हैं साफ तौलिया देखकर।
Sad Death Status in Hindi
वक़्त की जरूरत को अगर पूरा करोगे
तो वक़्त तुमको वक़्त देना सीख जायगा।
Sad Motivational Status
मुझे पसंद नहीं वो लोग जो दिखावा करते हैं
मैं जैसा हूँ अपनी नजरों में अच्छा हूँ।
Sad Love Story Status
समय मिल जाए गर थोड़ा तो रिश्ता भी निभा लेना
बिन अपने के लुटाई दौलत ब्लैकमनी से कम नहीं होती।
Lovely and Short Poem on my pride Country India.
Sad Alone Status in Hindi
गर मिल जाए मुझे लोगों को हँसाने का हुनर
मैं कोशिश करूँगा कोई रो न पाए।
Best Friend Sad Status
अजीब बेचैनी सी महसूस कर रहा हूँ
लगता है जिंदगी करवट बदल रही है।
Zindagi Sad Status
मुझे आपसी झगड़े का पता नहीं है
मैं बस खुशियां ढूंढ़ रहा हूँ यहाँ।
2 Line Sad Status
वक़्त अगर तुमसे नजरें मिलाने लगे
तो समझ जाना कोई तुमसे परेशान है।
Sad Breakup Status in Hindi
जिंदगी और मौत कभी एक नहीं होते
यहाँ एक होता है तो दूसरा खो जाता है।
Political Jokes and Politicians Memes Hindi.
Sad Romantic Status
मुझे खुद भी पता नहीं मैं क्या लिख रहा हूँ
बस जो देखता हूँ जिंदगी में बयां कर देता हूँ।
Sad Life Status Hindi
चलते चलते ठोकर लगी तो याद आया
गलती से मैं भी गलत रास्ता चुन आया।
Family Sad Status in Hindi
जिंदगी का सौदा मौत नहीं करती साहब
वो पैसा भी नहीं लेती जान लेने का।
Sad Broken Status
मुझे फ़िक्र होती है कोई नाराज न हो जाए
यूँ रूठे हुए को मनाना आसान नहीं होता।
Full Sad Status
इरादा नहीं करता मैं किसी का दिल दुखाने का
बस दिखावे की दुनिया मुझसे देखी नहीं जाती।
Motivational Quotes in Hindi language.
Sad Shayari Whatsapp Status
आँसू पोंछने कोई नहीं आता किसी के
यहाँ हसीं सब छिपाए फिरते है।
Sad Fb Status in Hindi
खंजरों पर मरहम लगा रहा हूँ साहब
अगर गलती भी हो जाए तो जिंदगी न जाए।
Sad Status Alone
दिल ही जिम्मेदार है तेरा दिल टूटने के लिए
बंद करके आँख भरोसा किया था तूने।
Jindgi Sad Status
क्या पता था मजबूर हो जाएंगे वो मेरी वजह से
मुझे तो उनके कुछ ख्वाब पूरे करने थे।
Sad Status in Hindi for Life 2 Line
जिंदगी की सूरत को इस कदर खरीदा है
मैंने सोना बेचकर सोना सीखा है।
Middle Class Family Jokes read here
Attitude Sad Status in Hindi
महलों वाले अपनी हवेलियाँ सजाते जरूर हैं
मगर मैंने रौनक झोपडी में देखी है।
Sad Boy Status in Hindi
किसी मोड़ पर जिंदगी रुक ही जाएगी
कभी तो मौका मिलेगा मोहब्बत का।
Sad Status for Gf
कमियां निकाल रहे हैं अब लोग मुझमें
मुझे नहीं पता बढ़ाई किसने की थी।
Status Sad Shayari
जिंदगी उदासी से भरी हुई है साहब
मुझे सहारा न दो आदत पद जाएगी।
Status Shayari Sad
निवाला जो मुंह से छीनोगे गरीब के
पेट से उससे तुम्हारा भी न भरेगा।
Poems and Poetry on politics in Hindi
Alone Sad Status in Hindi
किसी एहसास की तरह है ये जिंदगी हमारी
सोचते भले ही हम मगर फैसले किस्मत करती है।
Sad Dialogue Status
बाटी हैं खुशियाँ दूसरों को
तो खुद भी उदास मत होना
लोग अक्सर कहते हैं
कर्मो का फल एक दिन जरूर मिलता है।
New Sad Whatsapp Status
एहसान किसी पर करके दावा नहीं करना
दुनिया झूठे गवाहों से भरी हुई है।
Pubg Sad Status
मिले कुछ अगर किसी से तो ले ही लेना
यहाँ इंसान इंसान को मौका नहीं देता।
Sad Status for Boys in Hindi
एक आखिरी सामान तेरा भी है
तू जिंदगी लेकर आया था
लेकर भी लाएगा।
Read here best Valentine’s Day wishes for GF BF
Sad Night Status
गुंजाइश अगर रहती जिंदगी में
तो कोई किसी को धोखा नहीं देता।
Sad Status Female
पैसे से कभी इतना भी प्यार न करना
कि तुम भूल जाओ नसीब किसका था।
Sad 2 Line Status
चंद पलों में मिट गई ख्वाहिशें मेरी
यहाँ सपने अधूरे रहने का रिवाज़ है।
Sad Status in Hindi Images
इश्क़ का जाम भी मीठा ही होता है
बस टूटे दिल की कमियां उसे कड़वा बना देती हैं।
Joker Sad Status
ऊंचाई भी जिंदगी में हर किसी को भा नहीं पाती
कुछ मुकद्दर के सिकंदर उसमे डूब ही जाते हैं।
Urdu Ghazal and Nazm in Hindi on Youtreex Web
Sad Status 2020
कुछ मोड़ जिंदगी का रुख मोड़ देते हैं
जो बिन बताए इरादा छोड़ देते हैं।
Sad Attitude Status in Hindi for Boy
अँधेरी सी जिंदगी है और किस्मत का सहारा
कोशिश भी कर रहे इस बार दुबारा।
Sad Emotional Status in Hindi
मैंने भी किया था किसी से इज़हार-ए-वफ़ा
उसने सच्ची मोहब्बत का तमाशा बना दिया।
Good Morning Sad Status
कभी जरूरत पड़े मदद की तो खुद से मांग लेना
मगर अपने अलावा किसी से दिल न लगाना।
Sad Shayari Status in Hindi
मुझे इश्क़ में सच्चाई नजर नहीं आती
सब यहाँ पर फ़ायदा अपना ही सोचते हैं।
26 January independence day wishes and quotes for Indian of India
Sad Zindagi Status
मिले कभी वक़्त खाली तो लौट आना खुद के पास
तुम्हे तुमसे जुदा करना जिंदगी का काम है।
Single Sad Status
करता रहा कुछ न कुछ अपना ही मानकर
अब हैरान हूँ सबकी सच्चाई जानकर।
Sad Tik Tok Status
दिल अगर लगाते हो तो सही जगह देख लेना
मैंने हरे भरे खेतों में फसल उजड़ते देखी हैं।
Sorry Sad Status
हैरान हूं मैं परेशान हूं मैं जिंदगी तुझसे
तुझे चाहिए भी वो जो है ही नहीं अपना।
Sad Broken Heart Status
ग़म अगर किस्मत से ज्यादा मिल जाए
तो समझ जाना किसी का दिल दुखा है।
EK Tarfa Mohabbat Shayari in Hindi
Sad Love Status in Hindi for Girlfriend
नजरे मेरी कुछ न कुछ अच्छा ही देखती हैं
किसी को बुरा कहे इतने अच्छे नहीं हैं हम।
Sad Mood Status in Hindi
वक़्त मिल जाए तुझे गर पैसा कमाने से
तो उनको भी देख लेना जो
तुझे अपनी दौलत मानते हैं।
Tik Tok Sad Shayari Status
मुझे हिसाब भी सही लगाना नहीं आता जिंदगी का
भूल जाता कौन कितने गम देकर गया है।
Sad Moment Status
मुस्कुराना हर किसी के बस की बात नहीं
दिल से अमीर हो तो कोई जबाब नहीं।
Share Chat Status Sad
दवाइयों से जीते फिर रहे हैं लोग यहाँ पर
जो इलाज थे जब उनको भुला दिया।
Family Quotes in Hindi
Instagram Sad Status
जिंदगी अगर कशमकश में है तो थोड़ा सब्र कर
ये जिंदगी है यहाँ मौत भी रोज़ रोज़ नहीं आती।
Attitude Status Sad
मुझे इश्क़ करने की जिंदगी से ये सजा मिली
मैं रहता रहा कमाता और मौत ने सब कुछ लुटा दिया।
Sad Status Shayari Download
मेरी अच्छाई के झंडे तो नहीं गड़े नहीं हैं मगर
कोई ऐसा दिखा दो जो मुझसे नाराज हो।
Sad Wp Status
जिंदगी के रंग बदलते रहते हैं बार बार
कुछ काँटों पत्थर से रास्ते नहीं बदले जाते।
Sad Status Quotes in Hindi
मुझे दुख है किसी को मुझसे प्यार ना हो जाए
यूँ किसी की जिंदगी लुटाना मक़सद नहीं है मेरा।
Emotional Sad Shayari in Hindi language
Sad Feeling Status Hindi
किताबे भी अब मुझसे सवाल पूछती हैं
आजकल तू जबाब नहीं देता जिंदगी के।
————————————————————
Read the best sad status Hindi for entertainment and enjoy your life.
Youtreex.com is the one-stop solution for heart-touching sad status in Hindi. You can find here all types of attitude status like
royal attitude status in hindi, attitude status english and hindi, चैलेंज स्टेटस इन हिंदी, attitude in hindi, स्टेटस हिंदी लाइफ, कातिल स्टेटस इन हिंदी, धमाकेदार स्टेटस हिंदी, फेसबुक स्टेटस हिंदी 2020
यहाँ पर आप “चैलेंज स्टेटस इन हिंदी” के साथ साथ स्टेटस हिंदी लाइफ और कातिल स्टेटस इन हिंदी भी पढ़ने का लुफ्त उठा सकते हैं। हम हमेशा धमाकेदार स्टेटस हिंदी या फेसबुक स्टेटस हिंदी 2020 को एक सामान मानते हैं।
Status is the condition of people’s life, which we are talking about in this web page. We write daily sad status in Hindi on our page here. If you love someone, then we also give you a chance to read sad love status. You can also read sad WhatsApp status here. If your mind is trying to see very sad status, then it is also present here. Every day, 2000 people take their guidance from Sad Status in Hindi for Life on Youtreex. Sad Status for Girls is available for girls. Some people to know life Sad Life Status
Also study.
Upset Status in Hindi
Urdu language readers come and read Sad Status in Urdu. We will write Sad Status for Boys in the future for boys. In love, what does a sad person wants other than Sad Love Status in Hindi? I look for the content of Status on Sad Mood in Hindi when my mind is upset. Every one should find Sad Attitude Status in their life because everyone is upset with life. I always suppress wishes like Feeling Sad Status. My friend will be writing Sad Poetry Status in future. Sad Status Sharechat is the best friend in the world. Sharechat Sad Status has experienced articles. You can also download Sad Status Girl on my YouTube channel.
Share Chat Emotional Status in Hindi
Please comment by reading our Heart Touching Sad Status in Hindi. Angry people on Facebook have read Fb Sad Status. People connected to the problem lighten their mind by seeing Dukhi Status. One should think ten times before sharing Mirchi Status Sad. Mood Off Status in Hindi read here always. Ramesh wrote Very Sad Status in Hindi last year. I and my friend suggested reading Alone Sad Status when you are alone. Who cares about anyone here, tell me who reads Sad Mood Status. A boy named Sandeep Kumar gave the content of New Sad Status for this website. Solve the problem of life by reading Upset Status. You understood the quality of the best sad status here every day, thank you for that. Sad Status in Hindi for Life Partner you can read here.
कातिल स्टेटस इन हिंदी Sad
यूट्रीक्स दुनिया भर की वेबसाइट से अलग और उम्दा कातिल स्टेटस इन हिंदी प्रदान करता है आपको यहाँ पर रजिस्टर करने का विकल्प भी मिला है जिससे ये होगा की कोई भी नई पोस्ट जैसे ही हम अपलोड करेंगे तो उसका नोटिफिकेशन आप के पास तुरंत ही आपके ईमेल पते पर पहुँच जाएगा और आप उस समय सबसे पहले कमेंट में अपना योगदान दे सकते हैं जिससे कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट को यूजर मिलने की अधिक संभावना होगी।
Upset Heart Touch Sad Status
ठहर कर भी कोई किनारा न मिला
मैं उम्मीद करता रहा कश्ती से
पानी को लहरों का सहारा न मिला
वो बीच समंदर की गहराई
जिस पर मेरी कश्ती नजर आई
चापु हाथ में था चला न सके
खुद बचकर दूसरों से उम्मीद लगाई
जिंदगी भी ऐसी हैं ज़नाब
जीते जी किसी को कुछ दे न पाई।
कातिल स्टेटस इन हिंदी सैड
वो किसी गैर को उठा लाया सबूतों के लिए
हमसे कहा होता तो दिल भेज देते अपना।
इश्क की आहट, मुहब्बत के कदम
इससे पीछा छुड़ाकर जाए कहाँ हम।
किसी एक से कहलवा दो गलती मेरी
सज़ा भुगतने की तैयारी हम भी कर लेंगे
दिल जानता है जो दिल से सुना है
अनजान है मगर कुछ सबूतों के लिए।
Sad Line Status in Hindi
बर्फ़ की ठंडक और आग की गर्मी
जिक्र दोनों का एक साथ होता है
फासले तो बहुत है दोनों में साहब
मगर दर्द खुशियों का सबब होता है।
मरहम कोई ना असर कर सका
ज़ख्म मेरे ना कोई भर सका
चोट ऐसी लगी दिल पर
फिर दिल न कोई चेक कर सका
Sad Writes Status
इल्तिजा आप से बस इतनी सी है
कोई ठहरा हुआ है उसे रोक लो
सैलाब जो दिल में लिए फिरता है
क्या बात है जाओ उससे पूछ लो।
आईने साफ दिखा देते हैं चेहरा तेरा
तेरे दिल में झांकने का कोई सामान बता।
Sad Boy Quotes in Hindi
सूरज चाँद और सितारे
जगमगाते हैं मेरे घर के पास
लोग कहते हैं ये अकेला है
कुदरत रहती है मेरे साथ।
कर्ज़ तले दबी हुई है जिंदगी
बाकी मुझ पर अब भी कर है
ताला पड़ा है मकान में अपने
अब शहर ही अपना घर है।
आसमां को जमीं से शिकायत रहती है
किस तरह वो दिन की परछाई सहती है
सूरज से रोज बात करता है आसमां
तेरी तपिश ये दुनिया कैसे सहती है।
We have a unique sad status collection for reading you about life experiences. This content is the most emotional and family content for reading every people from everywhere. Please check your mind and heart are very strong before watching this status and Shayari in the Hindi and Urdu language. Thank you for visiting our web page for your entertainment and Timepass. Please like and follow Youtreex on social media accounts.