आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ख़ास सैड शायरी(Sad Shayari) जो दर्द-ए-दिल और दर्द-ए-ज़िन्दगी बयां कर रहीं हैं। इसी के साथ आप यहाँ और पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं। आपकी कोई राय या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं शुक्रिया आप सभी का यहाँ तक आने के लिए।
Sad Shayari
बेआबरू किया मुझको तो कुछ ग़म नहीं
एक तू ना रहा बाकी तो फिर बाकि हम नहीं
तुझसे जुड़ी सांसों से हम चल रहे हैं
तेरा ये एहसान-ए-ज़िन्दगी भी कम नहीं।
बदनाम तूने भी कर दिया मुझको इस ज़माने में
एक तेरे लिए लुटा दी थी ज़िन्दगी हमने कमाने में।
आख़िर मेरे जज़्बातों की भी क़दर की उसने
उसने भी कोरे कागज़ पे दस्तखत कर दिए।
सैड शायरी
इस भरे तूफ़ान में जाओगे कैसे
लहरों से कश्ती को बचाओगे कैसे
समंदर गुस्से में हैं उससे क्या कहोगे
दर्द अपना उसे दिखाओगे कैसे।
अपनी दुनिया तुम से छुपाकर बनाऊं भी तो कहाँ
यहाँ हर जगह तेरी यादों ने घेर रखी है।
आस्मां में उड़ जाऊं या मिटटी में समां जाऊं
हसरतों की पोटली तो बस इस दिल ने खोल रखी है
जी भर के देख लो हमें ये चादर पुरानी है
ज़िन्दगी भर दूर रहे हो बस यही कहानी है
कफ़न तो ला दिया कुछ वक़्त भी दे देते
ख़ैर छोड़ो, अब महफूज़ तुम्हारी जवानी है
Sad Shayri
वक़्त की रहमत से मैं कहता रहा
तेरे आने का कोई वक़्त तो बता
जश्न का एक मौका हमको भी दे
हमको भी दे अब एक तेरा पता।
वक़्त वक़्त की बातों को भूल जाया करो
सहूलियत ही अपनी सबको बताया करो
दर्द-ओ-ग़म आते-जाते हैं इनका कोई वक़्त नहीं
अपने दिल से किसी का दिल बिलकुल न दुखाया करो।
हर एक तरफ देखा मग़र वक़्त का साया था
चलो मिलने तो कभी वो एक बार आया था
रास्ते अलग हुए तो क्या मंज़िल तो एक है
बस इसी बात ने मुझको मुसाफ़िर बनाया था।
Love Shayari in Hindi.
दुनिया हूँ मैं थोड़ा मुझसे भी डर
इंसानियत का थोड़ा तो इज़हार कर
कर दे किसी को रोशन इस ज़िन्दगी में
थोड़ा तो किसी से तू भी प्यार कर।
जाने कहाँ से कहाँ ले आई है ज़िन्दगी
हमको बदल बदल के समझ आई है ज़िन्दगी
अब कितना सिखाएगी मुझको मैं इंसान हूँ
करवट बदल बदल के तुझसे परेशान हूँ
बताओ क्या छुपा रखा है तुमने इस दुपट्टे में
कहाँ का इश्क़ कहाँ को लेकर जा रहो हो
Emotional Sad Shayari in Hindi for You.
ज़ख्म पुराने हैं मेरे मरहम नया नया है
इसे भरने में तुम्हें अब ज़माने लगेंगें
ख़ुशक़िस्मत हूँ मैं जो तुम मेरे पास हो
देखो अब कैसे कैसे लोग आने लगेंगें
सुकूं के पल अब ज्यादा नहीं बचे हैं
अच्छे बुरे लोग आकर अब जगाने लगेंगें
चलते हैं कहीं दूर इस दुनिया से हम
ये दुनिया वाले अब हमें आजमाने लगेंगें।
भरी बरसात के दिन गुज़रते क्यों नहीं
कब तक ये मौसम हम को भिगाएगा
याद बनकर रहे जो वो याद आ रहे हैं
कब तक ये वक़्त उनकी याद दिलाएगा
कहाँ से कहाँ तक ये ज़िन्दगी बाकी है
तेरे इंतज़ार में और कितना जिएं हम
Love Status in Hindi for Entertainment.
मुसाफ़िर ज़िन्दगी के हम उम्र भर रहे
वो इश्क़ की मंज़िल मगर हमको ना मिली।
तेरे ख़्वाब भी अब हमारे ना रहे
एक तेरे जाना हुआ एक ज़माने हमारे न रहे
धीरे धीरे यादें भी मिटती रहीं
धीरे धीरे हम भी तुम्हारे ना रहे।
मेरे दोस्त मुझको भी कोई बहाना दे दे
तोहफे में मुझे अपने एक ज़माना दे दे
जुदाई फिर कभी हो नहीं तुझसे वहां
दिल की उस गली में मुझको भी कोई ठिकाना दे दे
Mai Shunya Pe Sawar Hu Poem by Zakir Khan
तेरे आने से चलती है वो चैन की हवा
तुझसे ही खुलते हैं इस दिल के ताले
हमने अच्छी कहाँ लगती तेरे बिन ये दुनिया
ये तेरी अदा हमको कहीं मार ही न डाले।
मालूम नहीं है हमको इस इश्क़ की हद
अब तुम बताओ के तुम्हे प्यार कितना है
एक चींटी बराबर मरते हो हम पर या
हमसे प्यार तुमको पहाड़ जितना है।
चलो एकतरफा इश्क़ करते हैं तुमसे
तू बदलते जाना हम संभलते जाएंगें।
Best Baat Nahi Karne Ki Shayari Hindi
बर्बाद कर दे मुझे मगर इतना याद रखना
यूँ अपना घर उजाड़ना अच्छा नहीं होता।
हंसते खेलते चेहरे अब क्यों नहीं दिखते
ऐ ज़िन्दगी ये तो बता कहाँ लेकर आई है
क्या यहाँ कुछ अच्छा है या वहां कुछ बुरा था
कुछ बोल ज़रा बता तो सही क्यों समझ आई है।
वक़्त से तेज तू कभी हो नहीं सकता
हालात के सामने तू अब रो नहीं सकता
तुझे जागना पड़ेगा ज़माने की भगदड़ में
नज़रें किसी से बचाकर तू सो नहीं सकता
तुझे जाना भी होगा तो कदम रुक जाएंगें
छोड़कर ये रस्मों-रिवाज़ तू जा नहीं सकता
हाँ तुझे मौका मिलेगा सब-कुछ बदलने का
बदलेगा तू तो बदलेगा कोई और तुझमें ढल नहीं सकता।
Read more Attitude Status Hindi
जिस्म से रूह तक बस तुझको चाहा था
तूने तो मेरे मुक़द्दर की भी लाज़ ना रखी।
बेवफ़ा से दिल लगा लेगें मगर
इश्क़ की गलियों में अब जाना नहीं होगा
यूँ तन्हाई में बिता लेंगें अब रातें अपनी
ये दिल अब उजाले में रवाना नहीं होगा।