इमोशनल और दुखी शायरी के अल्फ़ाज़ पिरोकर हमने आपके लिए बहुत ही ख़ास लाइन्स लिखी हैं। आप को अगर इन्हे पढ़ने में दिलचस्वी आए तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों परिवार के साथ भी हमारे अलफ़ाज़ साझा करें। जिंदगी के जुड़े किस्सों और गम पर हम आगे भी आपके लिए लिखते रहेंगे। प्यार और धोखा बहुत ही अलग तरीके से मिलता है जिसमे इंसान टूट जाता है उस टूटे हुए दिल को जोड़ने के लिए यहाँ दिल को छू देने वाली शायरी पढ़े।
Emotional Shayari in Hindi
कोई भुना लेता है
कोई गवा देता है
वक़्त सबको वक़्त देता है
कोई बना लेता है
कोई मिटा लेता है।
Emotional Shayari
अब हर मुसीबत से निकल जाता हूँ
देखकर किसी गरीब को पिघल जाता हूँ
ऐ खुदा तेरा ये एहसान ही काफी है
जिधर जाता हूँ कुछ अच्छा ही पाता हूँ।
Emotional Shayari in Hindi on Life
दुनिया को नाज था खुद पर
हर एक से कोई न कोई परेशान था
कोई रूठा कोई छूटा कुछ पता नहीं
बहुत से लोग हैं शामिल इस बीमारी में
कहते हैं इसमें हमारी कोई ख़ता नहीं।
Emotional Sad Shayari
मुसीबत तो बस कुछ लोगों को आती है
वरना परेशान तो यहाँ सारा जमाना है।
Emotional Heart Touching Shayari
हद हो गई जा एक मुसाफिर बोला
मुझे रास्ता नहीं मालूम बस घूमने निकला हूँ
जिंदगी इसी का नाम है मेरे दोस्त
ढूंढ रहे हैं मगर पता नहीं क्या।
Maa Baap Emotional Shayari
सरे आम मुझे शर्मिंदा किया
ऐ जिंदगी तूने ये क्या किया
किसी को निवाला खिलाना गलत थोड़ी है
मगर तूने उसको भी कैमरे में कैद कर लिया।
Emotional Love Shayari
हालात कुछ भी हों
फर्क तो पड़ता है
क्यों मौत से ज्यादा
इंसान जीने से डरता है।
Pati Patni Emotional Shayari
मालूम नहीं मुझे तेरी ख़ामोशी का राज़
बस तुझ पर कुछ न कुछ लिखता रहा हूँ।
Here Non Veg Jokes in Hindi
Heart Touching Love Shayari in Hindi
तू सोच कर तो देख बीती जिंदगी को
इसने मौका तुझको भी दिया था।
Love Heart Touching Shayari in Hindi
नजरों में गिरकर खुद को दूर कर दिया
ऐ जिंदगी मैंने पूरा तेरा हिसाब कर दिया।
Sad Emotional Shayari in Hindi
इंसानियत भी जिन्दा मर जाती है जब
कुछ लोग खुद व खुद बदल जाते हैं।
Emotional Love Shayari in Hindi
तू अपना मुकद्दर तो देख ऐ जालिम
मुझसे क्यों उलझा बैठा है
मैंने तो की है दुआ जो रंग भी लाएगी
बेवजह अपनी जिंदगी में मुरझा बैठा है।
Ek Tarfa Mohabbat Shayari in Hindi
Emotional Friendship Shayari
तुझसे शिकायत तो नहीं मगर जिंदगी
तुझे जीने वालों को मौत नहीं छोड़ती।
Life Emotional Shayari
इंसान ही इंसान के काम आता है
यही उम्मीद हर आदमी लगाता है
दूसरे पर थोप देता है वो गलतियां अपनी
बस खुद में नहीं झाँक पाता है।
Emotional Broken Heart Shayari
कोरोना वायरस तो यूँ ही बदनाम है साहब
जिंदगी को दुखा दिल ख़राब करता है।
जो समझते नहीं कहर को कहर आखिर
उनसे कह दो अभी और चलेगी हवा।
Heart Touching Love Shayari Hindi
अगर कुछ अच्छे इंसान हैं
तो वो ज्यादा जीते नहीं है
और जो जीते हैं ज्यादा ही
उनके दिल में सच्चाई नहीं है।
Funny BJP Memes and Jokes here
Heart Touching Emotional Sad Shayari
बेजुबान की कद्र करो
5G टेस्टिंग बंद करो
कुदरत बरसा रही है
ये कहर कम थोड़ी है
और देखना चाहते हो
वाह हिम्मत तो काफी है।
Emotional Good Night Shayari
जीने की दुआ तो सब करते हैं
मगर कुछ मौत को ही जिंदगी समझते हैं
कोई तो गम होगा जो उससे बड़ा होगा
वरना जीवन छोड़ना किसको सही होगा।
Emotional Bhai Behan Shayari in Hindi
खोया नहीं हूँ मैं
बस थोड़ा उदास हूँ
भटका नहीं हूँ मैं
बस करता कुछ आराम हूँ।
Emotional Breakup Shayari in Hindi
लफ्ज़ बयां न कर पाए
ख़ामोशी बोल गई साहब
दर्द न सुन सका कोई
खुशियों को बोल गए सब।
Jobless Shayari and Quotes you can read here
Emotional Shayari Sad
शैम्पू हजार लगाए
मगर चेहरा चमक न पाया
दुखाकर दिल किसी का
यहाँ खुशियां ढूंढने आया।
Heart Touching Emotional Love Shayari
बहुत मेहनती होते हैं वो लोग
जिनको किसी से वफ़ा की उम्मीद होती है।
Heart Touching Emotional True Love Shayari
हुई है आखिरी हद अब कोई बैर न होगी
अब महब्बत जिससे भी होगी कई अर्शे के बाद होगी।
Emotional Heart Touching Sad Shayari
इंसान ही इंसान से परेशान था
अब कुदरत ने भी सिगनल दे दिया।
Best Non Veg Shayari in Hindi
Life Emotional Shayari Hindi
जरा सी उम्मीद कई दिल तोड़ देती है
इसलिए आत्मनिर्भरता का हम पढ़ाते हैं।
Emotional Family Shayari
काबू पाना सीखो दिल और दिमाग पर
ये वक़्त सबका है मगर किसी का नहीं।
Emotional Beti Shayari
इरादे तो साफ़ है मेरे
मगर टूटा दिल लेकर आया हूँ
सोचता हूँ जुड़ जाएगा
इसी सोच को मिटाने आया हूँ।
Sad Emotional Shayari in Hindi on Khamoshi
जिंदगी बना रही है मोहताज
हर कोई कुछ मांग रहा है
एक एहसान के बदले इंसान
दूसरे इंसान में ढाल रहा है।
Sad Status for Love in Hindi
Best Emotional Shayari
तुझको मिलती नहीं खुशियां
सारे जहाँ खंगाल डाले
ज़रा एक बार खुद में तो झाँक ले
क्या पता कोई तुझसे परेशान हो।
Very Emotional Shayari
जिंदगी को ठीक से जान चुका हूं
कौन क्या है पहचान चुका हूँ
कोई पूछेगा तो बता दूंगा उसे
वो क्या है उसको मान चूका हूँ।
Heart Touching Emotional Shayari
दिल की शाम ढलने को आई है
किस्मत का दिन अभी तक नहीं निकला
क्या फर्क बताऊँ तुझमें और मुझमें
तू ढल रहा है और मुझे इंतज़ार है।
Emotional Shayari in Hindi on Friendship
कोई तो सीमा होगी कोई तो हद होगी
कोई तो राज़ होगा जिससे इस बवा का इलाज होगा।
Emosnal Love Shayari
अजीब शख्सियत है इंसान भी
किसी को जिंदगी मान लेता है
और किसी का राज़ जान लेता है।
Emotional Shayari for Gf
किसी बीमारी की दवा न बनी हो
पता तो लगे अमीर भी इंसान हैं।
Emotional Shayari in Hindi for Boyfriend
एक गरीब एक अमीर
मर गया था एक का ज़मीर
दोनों नांव में सवार थे एक ही
कोरोना ने मिटाया इनका शरीर।
Heart Touching Emotional Friendship Shayari in Hindi
मुझे फुर्सत कहाँ किसी को बेजाँ सताने की
मुझको तो अपने भी ग़ैर नजर आते हैं।
#SorryAsif Hastag of Twitter
Emotional Shayari for Husband
देखें ज़रा दुनिया को एक बार ग़ौर से यहाँ
मैंने तो आजतक कोई मेहमान नहीं देखा।
Emotional Shayari on Life
मुझे वक़्त ने वक़्त से ही सहारा है
कोई पहचान नहीं है मेरी अपनी।
Best Emotional Shayari in Hindi
अजीब रास्तों पर मेरा ठिकाना है ज़नाब
मुझ नहीं पता मुझे जाना कहाँ है साहब।
Love Shayari Emotional
फर्क पड़ता है मुझे तेरे आ जाने से
मैं आने जाने को अनजान नहीं समझता।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Love and Life
Sad Shayari Emotional
वक़्त यूँ गुजार लो बेवक़्त की तरह
कुछ गलतियों की माफ़ी नहीं होती।
Emotional Shayari Status
मेरी खता को बस एक बार माफ कर दो
मेरी सच्चाई को अब झूठा बयां कर दो।
Emotional Shayari for Best Friend
बात कर रहा हूं किस्मत से जिंदगी की
बोली कि मुझे तेरा हिसाब नहीं आता।
Emotional Shayari for Wife
बड़ी तकलीफ देते है अपने ही यहाँ
यहाँ किसी सपने को सजाकर तो देखो।
Read Holi Festival Wishes for Indian
Dosti Emotional Shayari
इश्क है जिंदगी से तो नाम-ए-वफ़ा भी करो
यहाँ ख्वाहिशों को भूल जाना मना है।
Emotional Shayari Love
होशियारी यहाँ अगर दिखाओगे
गड्ढे में तुम खुद ही गिर जाओगे।
Emotional Shayari on Friendship in Hindi
जिंदगी की उड़ान में ऊँचा मत उड़ना दोस्तों
अक्सर बादलों में रास्ते खो ही जाते हैं
Heart Touching Emotional Friendship Shayari
अगर हमें मौका मिले सच बोलने का
तो मेरे दोस्त कई घर तबाह हो जाएंगे।
Read Ramzan Mubarak Quotes, Wishes and Status in Hindi
Love Emotional Shayari in Hindi
जिंदगी सिखाती तो बहुत कुछ है साहब
मगर निभाना सिर्फ गरीबी बताती है।
Emotional Shayari for Love
इज़हार आखिरी है इसको क़ुबूल कर ले
मुझे दूरी अब बर्दास्त नहीं होती।
Sad Emotional Shayari for GF
हर दिल में मैंने खुद को पाया मगर
कुछ मोहब्बत सा मुझको नज़र न आया।
Emotional Shayari for BF
वो सपने अधूरे ही रह जाते हैं जो
अपनों से हटकर देखे जाते हैं।
Read best FB Status in Hindi for Love and Life
Imosan Shayari
खुश भी हूँ और हैरान भी खुद से
मदद से धोखा और धोखा से मदद करना सीख गया हूँ।
Emotional Attitude Shayari
कुछ पन्ने जिंदगी के अधूरे पढ़े हैं
मैं पहचान नहीं पाता चेहरा देखकर।
Shayari Emotional Hindi
मैं आसमानों की बुलंदियों को घूर रहा था
फिर याद आया पैसा और जिंदगी दो अलग चीज हैं।
Here you can read the best heart-touching emotional Shayari in Hindi on life. We also write Maa Baap and Pati Patni’s life sad Shayari in the Hindi language. Our writers daily write here love heart touching Shayari for you. Emotional broken heart Shayari is the sad emotion of humans. Emotional sad Shayari is the most common part of BF and GF’s life. Share Shayari with each other to strengthen the husband and wife relationship. For friends, you can read the emotional Shayari of this post for free.
Best Sad Shayari in Hindi:
We provide the best emotional heart touching Shayari on human life. Please leave a comment for feedback. Every people can make a unique identity in the future time. You can also help us in bringing Google ranking, for which you have to share the content of our heart touching Emotional Sad Shayari on your social media accounts. We are the most popular for writing the sad Shayari in Hindi content for reading everyone.
किस चीज़ की फ़िक्र है
और किसका ग़ुमान है
पल भर का भरोसा नहीं
और तू एक इंसान है।
न जंजीरें टूटेंगी न लोहा ही पिघलेगा
जिसके पास है मोहलत सिर्फ़ वही निकलेगा
ये ऐसा खेल होता था जिसमें ईमान नहीं था
के जिसकी बात थी ऊपर अब वही फिसलेगा।
Read more love shayari in Hindi for lovers.
Love sad Shayari in Hindi for Girlfriend
क़ाबिल नहीं तो क़ाबिलियत किस काम की
ये डिग्रियां और ये फर्जियाँ किस काम की
हाथों पे उठाए फिर रहे लोग अपने हुनर को
कुछ जगह ग़ुरबत तो कहीं किस्मत किस काम की।
हदों को तोड़ डाला है
सरहदों को खोल डाला है
ज़माना इसको भी सच कर देगा
के जेल में हमने चोर डाला है।
ज़माना कहता नहीं मगर सुन लेता हूँ
इस हद तक फ़ारिग हूँ मैं जिंदगी में।
जुबान खुलती है जिनकी तो इन्साफ होते हैं
वही लोग हैं ये जो अक्सर तन्हाई में रोते हैं।
Shayari Emotional Love
नज़र तुझ पर रहे मेरी मुक़म्मल
ज़ाम की अब ज़रूरत नहीं है
नशा तेरा है और सिर्फ़ तेरा है
जहाँ की अब जरूरत नहीं है
इश्क़ बेशुमार है मुहब्बत है प्यार है
तुमसे अब इक़रार की ज़रूरत नहीं है
साथ निभाया मगर ज़िन्दगी छूट गई
मर कर भी तुझको भुला ना पाए
जितने भी दर्द थे सब हम ने सहे
मर गए आख़िर, तुझको बता ना पाए।
आओ तो ज़रा मेरे पास
इस ज़माने को छोड़कर
वादा हम भी करते हैं ये
हम दुनिया को छोड़ देंगें।
है दिल एक मग़र भरा हुआ है
ज़िन्दगी लम्बी है इससे डरा हुआ है
अरे रुक दो सांस तो चैन से जी ले
अभी से क्यूँ ही मरा हुआ है।
इश्क़ से छूटे तो ज़िन्दगी ने पकड़ लिया
मरते मरते भी मुझको नफ़रत ने जकड़ लिया।
इश्क़ ने मुझको इतना ही दर्द दिया
जितना के मैंने प्यार ग़ैरों से किया
जान लुटानी हो तो ऐलान नहीं करते
ये तज़ुर्बा मैंने इस ज़माने से लिया।
किस क़दर है जुल्मों सितम देख लो
किससे छूटकर कहाँ जाए हम देख लो
ना कहना बाद-ए-मंज़र बतलाया नहीं
ये कौन-सा ज़हर पी लें हम देख लो
है अर्ज़ी कि मंज़िल का पता बता दो
के किस रास्ते पर लां लुटाएं देख लो।
राही हूं मैं जिंदगी का
मंज़िल मेरी भी मौत है
ये दर्द भी काफ़ी था मुझे
और ये दर्द भी बहोत है।
Heart Touching Best Friend Shayari
यहाँ क्या रखा है अब
अब क्या लेने आए हो
मेरे पास जो था तुम थे
कुछ वापसी भी लाए हो
कहाँ है दिल जुबां कहाँ है
क्यों इतने मुरझाए हो
उसकी आँखों में गए थे
मेरे आँसू ना देख पाए हो
क्या रखा है यहाँ अब
अब क्या लेने आए हो
एक अधूरी सी तेरे बिन
बच्ची सी गुनगुनाती हूँ
तुझसे मिलने से पहले तक
मैं बस यूँ ही शर्माती हूँ
आदत जो लेकर आए हो
तुम किसके साथ आए हो
अब क्या रखा है यहाँ
अब क्या लेने आए हो।
Welcome to one of India’s trusted platforms in the world of entertainment. If you are passionate about Emotional Sad Shayari then you have come to the right place. Today we have brought some special kinds of dialogues for you which will make you spend more time here. Our poets have written this post by taking out their precious time. If something touches your heart then please share it with your friends and family also and do leave a comment for feedback.
हाँ इश्क़ से अच्छा तो मर जाना है
यहाँ पता तो है किधर जाना है
Painful Alone Sad Shayari in Hindi
दवा मरहम उस पर बेअसर होगा
इश्क़ में अगर जो भी पड़ा होगा
ज़मीं की नर्मी उसको रास न आएगी
मोहब्बत की गर्मी में जो खड़ा होगा
तू कहता है नफ़रत है तुझे उससे
चल झूठों की दुनिया में तू ही बड़ा होगा
मुक़म्मल समझ लेते हैं ज़िन्दगी उसको
घर में उसकी ख़ातिर कितनों से लड़ा होगा।
बंद करो ये जिस्म का धंधा
अब बाज़ार मत खोलो
तुम्हारे भी परिवार होगें
ख़ुद से झूठ मत बोलो
तुम्हें बर्दाश्त होगा क्या
की अपनों को यूँ तोलो
ख़ामोश हूँ मग़र इंसान हूँ
बहते हुए दरिया के समान हूँ
आंसू मेरी पलकों के नीचे हैं
कुछ के दिलों का गुमान हूँ
दुनिया वालों माफ़ करना मुझे
कुछ वक़्त का बस मेहमान हूँ
पहल करने वाले मुझसे भी मिल
मैं तेरी हसरतों का नाम हूँ
इश्क़ है मुक़ाम मेरा
मुहब्बत का सबकी सलाम हूँ।
Your dialogue of heart touching emotional sad Shayari in Hindi for life is so beautiful. This time has touched my heart, that is why I have fallen in love. I thank the author of Youtreex very much. I hope you keep on entertaining people like this and keep spending time. You can visit my website at any time as I am also a writer.
क्या बात है भई, आज हो मज़ा ही आया ये पोस्ट पढ़कर आपके इमोशनल सैड शायरी के शब्दों को पढ़कर एक बात तो समझ आ गई कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता अगर सोच अच्छी और सच्ची हो तो। मेरे अंदर का छुपा इंसान जगाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Oh wow, it’s fun brother, your lines of emotional sad Shayari in Hindi are very nice which I have read very well. I want to tell you that there will hardly be a writer like you anywhere in the world. Thank you, keep writing like this in the future also and keep understanding people.