Inspirational Poems
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना।
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना॥
Short Motivational Poems for Students
सवालों जबाब करने की तू ठान ले
ऊँचा सबसे अब तू खुद को मान ले,
समुन्दर की गहराई को भी माप लेगा तू
एक बार खुद को सही से पहचान ले…
Motivational Poetry
महसूस करो कुछ अपने अंदर
नहीं रह गए अब तुम बन्दर,
साइंस ने कर दिए तुम में बदलाव
तुम हो अब एक बहता समंदर.
Self Motivation Poem Hindi
तू अपने जबाब का इंतज़ार कर
या फिर एक और सवाल कर,
उससे पूछ तू बार बार
मत अपने मन में बबाल कर.
Short Inspirational Poems
तेरे आगे न आएगा कोई
तुझसे पीछे न जायेगा कोई,
तू कोशिश कर और आगे बढ़ने की
थोड़ा करके न रुक जायेगा कोई….
Hindi Poems on Life Inspiration
देखना कहीं उसको छोड़ न देना तुम
बातें उससे अपनी बोल न देना तुम
ये दुनिया किसी को यूँ ही नहीं समझती
जब तक मंजिल को मुँह मोड़ न लेना तुम
पाओगे हर एक ख़ुशी तुम अपने आप में
बीज हर एक दाने का फोड़ देना तुम
लगा दो अपनी पूरी ताक़त हौसलों पर
दिल का दिल से रिश्ता जोड़ लेना तुम
Motivational Poems for Success
जानों आप को कौन हो तुम
बजते फ़ोन की टोन हो तुम
जो महंगा मिलता है बाज़ार में
वही टच वाला फ़ोन हो तुम
दहाड़ो तो शेर भी भाग जायगा
पड़े ज़रा अभी मौन हो तुम
जानों आप को कौन हो तुम
बजते फ़ोन की टोन हो तुम
बैटरी हो गयी है तुम्हारी चार्ज
हो चुके अब ऑन हो तुम
अब्राहम तुम्हारा दूसरा शब्द है
पहले शब्द का जोन हो तुम
जानों आप को कौन हो तुम
बजते फ़ोन की टोन हो तुम
सिंधु तुमसे भरी पड़ी है
नदी का चमकता सोन हो तुम
नहीं बोलता कोई भी तुमसे
लगे हुए अब रोन हो तुम
जानों आप को कौन हो तुम
बजते फ़ोन की टोन हो तुम
खाने का भी ज़िक्र किया है
वेज वाला नॉन हो तुम
दिल तुम्हारा जलता है
खोलता हुआ एक ख़ून हो तुम
क़ीमत उसकी ज्यादा है
लगा रहे कुछ और हो तुम
उस काम को अब छोड़ दो
दे रहे क्यों जोर हो तुम
सूरत तुम्हारी मिलती है
लगते जैसे मोर हो तुम
काम धाम कुछ करते नहीं
हराम वाले ख़ोर हो तुम
अरे मुन्ना जाग जायेगा
मचा रहे अब शोर हो तुम
तुम्हे तो अच्छा समझा था
लग रहे क्यूँ चोर हो तुम
C++ तुमने पढ़ी नहीं
लेबल यु का फ़ोर हो तुम
बस में नहीं है ये तुम्हारे
लगा रहे क्यूँ जोर हो तुम
प्रोसेसर तुम्हारा महंगा है
ड्यूल वाला कोर हो तुम
लड़ाई काफी बड़ी थी
फर्स्ट वर्ल्ड की वॉर हो तुम
2019 अब बीत गयी
नई सदी का दौर हो तुम
बात कोई भी होती है तो
सुनते बड़े ही गौर हो तुम
पढाई में सबसे अच्छे हो
हर वाले होन हो तुम
गुस्सा तुम्हारा ज्यादा है
चलते लेकर टोर हो तुम
देश बड़ा ही अच्छा है
वे वाला ही नोर हो तुम
चलन तुम्हारे अच्छे हैं
तरीके वाला तौर हो तुम
नगर निगम में रहने हो
महा वाले पौर हो तुम
धागा तुमसे लिपटा है
बंधी हुई एक डोर हो तुम
हथोड़ा तुमने उठा लिया है
अवेंजर्स वाले थॉर हो तुम
आसमां तुमने घेर लिया है
बादल बड़े ही ही घोर हो तुम
रोते हो एक छोटी बात पर
दिल के बड़े कमज़ोर हो तुम
दिल्ली तुमने छोड़ दी है
रहते अब लाहौर हो तुम
एक तो तुमने छोड़ दिया है
पकडे दूसरा छोर हो तुम
बुलाता हूँ मैं अपने पास
जाते क्यों कहीं और हो तुम
ताकत तुम्हारी थोड़ी है
लगते ज्यादा जोर हो तुम
लाहौर भी तुमने छोड़ दिया
रहते अब बंगलौर हो तुम
कोई तुम्हारी सुनता नहीं
मचाते फिर क्यूँ शोर हो तुम
मोबाइल मेरा अब गायब है
यार मेरे क्या चोर हो तुम
Inspirational Poems in Hindi
तेरे हौसलों की उड़ान तुझे तेरी पहचान दिलाएगी
ये दुनिया तुझे बार बार आजमाएगी
सितारों से मिलकर चाँद को न छोड़ न देना
वरना तेरी पहचान फिर मिटा दी जाएगी
Inspirational Poetry Quotes
अब तो खुद को मान ले
सही से सब पहचान ले,
मंज़िल का जरिया इतना है
बस रास्तों को जान लें..
Motivational Poems in Hindi for Students
दुनिया ने जो तेरा हक़ छीना है
तुझे क्या अब साथ इसी के जीना है,
बना दे अपना एक अलग ही संसार
जब तक पानी भी तुझे न पीना है..
Inspiring Poems About Life
हौसलों से भरे तेरे रास्ते हैं
तुझे देखकर दुनिया वाले खांसते हैं,
पहचान बना ले अपनी तू इस जहान में
ये काँटों भरे रास्ते तेरे ही वास्ते हैं.