Maa(Mother) is the best word in the world that applies to everything part of life like human, animal, nature, etc. Here you can read the best, unique, emotional, and heart-touching Maa Shayari in the Hindi language free of cost.
Maa Shayari
कोई तकलीफ़ अगर हो तो वो रो देती है
औलाद के लिए माँ सब कुछ खो देती है।
दवा न लगे तो नज़र भी उतारती है
ये माँ है साहब हार कहाँ मानती है।
Maa Ke Liye Shayari
पानी भी पीला देती है
खाना भी खिला देती है
नाराज़ भी अगर हो जाए
बड़ी छोटी-सी सज़ा देती है।
मुझे लगता है अब ज़माना जलने लगा है
ये सूरज मेरी जिंदगी का निकलने लगा है
गिरते हुए इंसान जो हाथ थाम लेती है
ज़माना उनकी दुआओं से अब बचने लगा है
…read love shayari in hindi click here.
Mothers Day Shayari
नन्हे नन्हे हाथों को जिसने लिखना सिखाया
पाठ दुनियादारी का जिसने सबको पढ़ाया
आज उसके फैसले का तू विरोध करता है
जिसके साए ने अब तक तुझे बुराई से बचाया।
सोचो के किस तरह दिन बिताए
चार औलाद पर चार लम्हे भी न बिताए
पाला ऐसा कि कोई तकलीफ़ न हुई
उन चार भाई भी उन्हें कुछ न दे पाए
कुदरत फिर इस वक़्त को दोहराएगी
फिर से घर में बाप बेटे भी बारी आएगी
जिसने किया जैसा वो होकर रहेगा
अरे महशर तो दूर है पहले दुनिया में सहेगा।
Mom Shayari
मान ले बात इंकार न कर
अच्छा सामान होगा बेकार न कर
पड़ जाएगा तुझको इसका भी हिसाब देना
जन्नत तेरे घर में है कुछ इंतज़ाम कर।
उसके हिस्से की पाबंदियां भी मुझे दान कर देना
सुना है वो नाराज़ बहुत है अपने माँ-बाप से।
click here to read teachers day quotes.
Maa Shayari in Hindi
किसी तरह की मोहब्बत पर अब मुझे भरोसा नहीं है
एक माँ का दामन छूटा और दुनिया मालिक बन गई।
सलीक़ा सिखाते हैं दुनिया भी बताते हैं
कोई नहीं किसी का यह भी जताते हैं
वो जीना जिंदगी उम्र भर एक नहीं हैं
माँ-बाप हैं वो चाहे अगर वो नेक नहीं हैं।
Heart Touching Maa Shayari
ना शौक पूरे होते ना जिंदगी ही होती
माँ तू ना होती तो दुनिया ही नहीं होती।
मुहब्बत का किस्सा मैं भी सुनता रहता था
जब माँ होती थी तो भी उसका हिस्सा रहता था।
sad quotes also available here.
Maa Status in Hindi
कहाँ से कहाँ तक का सफ़र जारी है
बचपन में जिनके घर में थे अब उनकी बारी है
कैसी दुनिया कोई फ़िक्र ही नहीं
माँ के सिवा प्यार मिला नहीं कहीं।
Maa Par Shayari
कभी आँचल में छुपा लेती है
कभी लाख दुआ देती है
वो नाराज़ भी हो जाए कभी
तो दुनिया को सजा देती है।
कभी दुआ देती है कभी रुला देती है
माँ जिंदगी की तरह जीने की वजह देती है।
also read here non veg jokes in Hindi for entertainment.
Mothers Day Shayari in Hindi
गुज़रे हुए लम्हों को कैसे बुलाया जाए
उन बचपन की यादों को फिर से बसाया जाए
वो कश्ती कागज की बरसात के पानी पे चलती है
वो नाव बनाने वाली माँ को फिर दिल में उतारा जाए।
जब छोटे होते हैं तो बड़े होने का ख़्वाब देखते हैं
हम माँ के लाडले हैं माँ की अब भी पास देखते हैं।
Maa Pe Shayari
दूर ही सही दिल तो उसी के पास है
कल भी उससे मुहब्बत थी आज भी उससे प्यार है
दिल दुख तो फिर याद आ गई
हमको सँभालने वाली माँ फिर दिल में आ गई।
click here to read non veg shayari in hindi.
Mother Shayari
हजारों लोग बदले और हम भी बदल गए
पर वो भी बदल न सकी हम भी बच्चे बन गए।
छुपा लेती है आगोश में
मगर पिटाई भी करती है
ये अंदाज़-ए-माँ है जनाब
इतना वो बच्चों पे मरती है।
Maa Shayari 2 Lines
करता रहा ग़र ईमानदारी से काम
ये दुनिया करती रहेगी जीना हराम
रिश्वत तेरी रूह अपनाएगी नहीं
अब बता कैसे पिएगा गुनाहों का जाम
माँ से पूछ अपनी कुछ बताएगी जरूर
अभी वक़्त है दूर पड़ी है शाम
चला जा घर तुझे रास्ता मिल जाएगा
क्यों बन रहा कुछ दिन का मेहमान
कमाता रहेगा खर्चे पूरे नहीं होंगें
चाहे खरीद ले फैक्ट्री बना ले मकान।
दुनिया की भीड़ में अलग चेहरा बना लेता हूँ
दुःख दर्द अपने भी हैं सबको छुपा लेता हूँ
मैं रहता हूँ परेशान बहुत मगर दुनिया की भीड़ में
मुझे ज़रूरत पढ़ती है जीने की तो माँ को मना लेता हूँ।
funny jokes in hindi read here.
Maa Ke Upar Shayari
देखो नज़र उठाकर फ़क़त आसमान है
तुम जमीं पे खड़े हो और यही अरमान है
ख़्वाबों में जो करते हो सैर बादलों की
असल जिंदगी में तुमसे कौन महान है।
संपर्क टूट-सा रहा है
किसको बताएं भी क्या
खुद ही खुद से ख़फ़ा हैं
किसी को सताएं भी क्या।