We are here for you and for your love with Lafz Shayari written from the heart. Don’t wait and let’s have some heart-to-heart talk with us.
Pyar Ke Do Lafz Shayari in Hindi
दो लफ्ज़ तो बोलो इज़हार-ए-इश्क़ में
यूँ आँखों से बताना रिवाज़ पुराना है।
वक़्त ख़ूब बता देता है सीरत का पता
सूरत पे उसकी अगर कुछ लिखा न हो।
तन्हा पड़े रहो ये सबसे अच्छा है
भीड़ में जाओगे तो खो जाओगे।
जीते रहें जब तक मौत ना आए
अब यहाँ पर तुम राजनीति ना करो।
हर लफ़्ज़ में मेरे तू ही लिखी है
ये किताब मेरी बस यूँ बिकी है।
दो लफ्ज़ प्यार के काफ़ी हैं इज़हार-ए-वफ़ा के लिए
यूँ ज़िस्म की नुमाइश से तुम भी बचा करो
Best Emotional Sad Shayari in Hindi
इश्क़ लूट लेता है पल भर की जिंदगी
ये दुनिया छोड़कर अब जाएं भी कहाँ
हमने ज़िंदगी भी यहीं जीनी थी साहब
अब मौत को गले लगाने जाएं भी कहाँ
इज़हार-ए-इश्क़ में तुम्हें हासिल हैं डिग्रियां
काश तुम्हें जीने का सलीक़ा भी आता।
वफ़ा के चर्चे ख़ूब उड़ाते हैं लोग
काश कोई बे-वफ़ाई को भी फैलाता
दामन तुम्हारा पाक है हर बुराई से
काश तुम्हारा दिल भी अच्छाई बताता
Read more Love Shayari in Hindi for Lovers
परिंदे उड़ रहे हैं उनको उड़ने दो
इंसान है तो ज़मीं पर रहना चाहिए
इश्क़ कर नफ़रत कर या मर जा
तुझे क्यों उसकी कुछ वज़ह चाहिए