Welcome to your holy festival. Today you can read Janmashtami Wishes in Hindi with lots of happiness here. Along with this, we also give you a chance to read Hindi status, quotes, and poetry on the occasion of the birth of Lord Shri Krishna. Like every year, this year also you celebrate this festival with happiness and wish world peace.
Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi
जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर
आपका घर झूम उठे खिलखिलाहट से
आपके सब काम भी सही होते रहे
गूंजता रहे घर सदा आपकी मुस्कान से
ख़ुशी के दिन को यूँ बेकार न करो
चलो धूम मचाते हैं भक्ति के संसार में।
Lord Krishna Janmashtami Quotes
इरादा अच्छा है तो कर्म भी अच्छे होंगे
जो कमी होगी उसे श्री कृष्ण संभाल लेंगें
आप सभी को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन (जन्माष्टमी) की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। आप यहाँ पर अपने दोस्तों और परिवार को विश करने के लिए जन्माष्टमी स्टेटस और कोट्स पढ़ सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि यह पावन त्यौहार आपकी जिंदगी को खुशियों से भर दे और आपके उलझे हुए सभी कार्य सुलझ जाए।
Shri Krishna Janmashtami Wishes
मुस्कुराहट के साथ आपका दिन बीते
पल पल खुशियों में बीते ये रात
दुनिया से कुछ देर आराम करते हैं
चलो करते हैं कुछ जन्माष्टमी की बात
भगवान की आस्था में विश्वास हो
पूजा की सदा एक प्यास हो
वो आपके मन के प्यार जगा दे
गॉड आपको और महान बना दे
Krishna Janmashtami Quotes in Hindi
सभी भक्तों को इस दिन की बधाई देते हैं
जो बाहर हैं घर से उन्हें भी रसमलाई देते हैं
हरे हर का जन्म दिन है ये त्यौहार पावन है
नहाओं खूब बरसात में ये खुशियों का सावन है
मन से लीला अपरंपार है
ये भगवान् आपका प्यार है
Read here best Birthday Wishes for friends.
Krishna Janmashtami Status in Hindi
आपके दिल से दिल को मिलाने चले हैं
हम भी आपके साथ कृष्णा जयंती मनाने चले हैं
खुशियों के सदा बात हो
प्यार की सबका आपके हाथ जो
इस तरह मनाए आप ये दिन
ना लगे किसी का दिल आपके बिन
Krishna Janmashtami FB Status in Hindi
भगवान से यही प्रार्थना है
वो सबके दुख हर लें
जो बिछड़ रहा या रूठ रहा है
उससे भी मुहब्बत कर लें
Lord Krishna was born on this day, which we celebrate as Janmashtami. It is believed that by keeping a fast on this day, they fulfill whatever they wish to God. In the Hindu community, his birthday is celebrated with great pomp and together they make laddus and kheer. You can also read here the best and unique attitude status on this Indian festival. Read more Love Shayari in Hindi here.
पूजा-अर्चना का दिन है
जन्माष्टमी का है त्यौहार
हम तो इसको मनाएंगे
चाहे हो कोरोनकाल।
श्री कृष्णा का हम पर यही उपकार है
उनकी भक्ति से ही लीला अपरम्पार है।
त्यौहार आ जाते बीत जाने के लिए
हम ने भी ना जाने कितने पुण्य किये
माफ़ कर देना भगवान् तुम हमें
हम चाहे कैसे भी जियें।
Lord Krishna Janmashtami Wishes
Thank you for reading and visiting our page.