You can read here short inspirational quotes and the best motivational quotes in Hindi language. We also write Hindi quotes for your success and positive life. Many peoples daily motivating to our best collection of inspirational quotes in Hindi language. You can also read the most 100 motivational quotes in Hindi to impress for family and relationship in your life. We are faced with many kinds of problems every day. What should you do if you are troubled or unwell with your daily work so that you feel better and your mind progresses? You can see the solution to thousands of such tensions from here. You can do something better in life by reading our best motivational quotes in Hindi written with the personal thoughts of the person.
Motivational Quotes in Hindi for Students
क्यों भाग रहा है सपनों से अपने ऐ दोस्त
ख़्वाब तेरे हैं तो मेहनत भी ही तु कर।
भूलकर भी न भूलना अपने ख्वाबों की दुनिया को
ये सोती रातें ही हमें उठना सिखाती हैं।
Inspirational Quotes
मत भूल की तुझे क्या चाहिए
बस मंजिल तलाश ले दिल बेहाल की।
सपने उन्ही के पूरे होते हैं साहब
जो उनकी हक़ीक़त जान लेते हैं।
Life Motivational Quotes in Hindi
मत भाग दुनिया की दौलत के पीछे
कुछ पहचान तो बना ये तेरे लिए तरसेगी।
कुछ मंज़िल की राहों में कांटे जरूर होते हैं
बस उन रास्तों में मरहम को ढूंढ़ना पड़ता है।
Success Quotes
मत छोड़ उसका साथ जो तेरे साथ की खातिर तेरे साथ हैं
मत मोड़ उससे मुँह जो दुनिया से मुँह मोड़ कर तेरे पास हैं।
ध्यान देना है तो अपने ख्वाबों पे दे
दुनिया की बात सुनेगा तो बर्बाद हो जाएगा।
Heart Touching Birthday Wishes in Hindi for Lovers
Love Motivational Quotes in Hindi
मेरी राहें आसान नहीं हैं साहब
बस ज़िन्दगी बनाने निकला हूँ।
जहर पीकर क्या करेगा यहाँ
यहाँ कांधा देने वाले भी पहचान मांगते हैं।
Encouraging Quotes
ख़्वाबों को सपनों को एक पहचान दे दे
अपने वक़्त से बात कर और उससे कुछ मोहलत ले ले।
कोयला भी हीरा पैदा करता है साहब
ज़रा इस गरीब को मौका तो दे दो।
Struggle Motivational Quotes in Hindi
कुछ वक़्त छीनकर सपना अपना हुआ है
अब उस वक़्त को अहमियत तो देनी पड़ेगी।
तेरे ख़्वाब अधूरे हैं तो परेशान न हो
बस सोच कि मेहनत के बिना तेरी कोई शाम न हो।
Best Motivational Quotes
किसी मतलबी के लिए अपनी खुशियां कुर्बान न कर
क्यूंकि खुशियां चली जाती हैं मतलबी आते रहते हैं।
अपने अंदर के इंसान को जगा तो सही
इसलिए की कामयाबी इंसान के लिए है अनजान के लिए नहीं।
Best Quotes in Hindi on Unemployment or jobless
Life Reality Motivational Quotes in Hindi
तू किसी के पीछे भाग तो ज़रा
किस्मत के दरबार को खुलते ही रहते हैं।
न समझ की तुझसे कुछ ज्यादा है
ये समझ की ये तेरे लिए ही है।
Motivational Quotes for Work
तू चाहत अगर रखता है तो वक़्त भी रख
ये वक़्त की चाहत कुछ नहीं देने वाली।
मज़ाक मत बन किसी दुनिया की नज़र में
अपने सपनों का रास्ता मज़ाक बना दे।
100 Motivational Quotes in Hindi
सपना साकार करना है तो भागना होता
देखा था नींद में मगर अब जागना होगा।
सपने और अपने ये चीज हर कोई चाहता है
मगर इन्हे पाने की खातिर इनको ही रुलाता है।
Inspirational Quotes About Life
मत देख ज़ख़्म अपना जो अभी भरा नहीं है
कह दे दुनिया वालों से ये हारा हुआ इंसान अभी डरा नहीं है।
तेरी बात सुनने वाले हजार होंगे
तू एहसास-ए-ज़िन्दगी में कुछ कमाल तो कर।
Emotional Status in Hindi about life
Motivational Quotes in Hindi for Success
तेरे बस में कुछ नहीं हैं ऐ दुनिया के मुसाफिर
और तुझसे बढ़कर भी यहाँ कोई नहीं हैं।
अगर आप किसी से कुछ चाहते हो
तो सबसे पहले उसे चाहे।
Short Motivational Quotes
इतना शौक मत रखो कि नस काटने का वक़्त आ जाए
बल्कि कुछ ऐसा शौक रखो जो तुम्हे देखकर लोग जीना सीख लें।
अपने एहसानों का किसी से जिक्र न करो
जब वक़्त आएगा तो एहसान खुद उतर जाएगा।
Funny Motivational Quotes in Hindi
बेकद्री से भरी दुनिया है साहब ये
ये मंजिल और रास्ते किसी की कद्र नहीं करती।
तेरी मंज़िल अलग नहीं हैं सबसे
कुछ चाहने वाले नज़रों के पास नहीं होते।
Motivational Quotes in Hindi Download
जब वक़्त आएगा तो वाह वाह हो जाएगी तेरी
अभी वक़्त है तो कोशिशों को किया कर।
न जाने कौन से सपनों के पीछे भाग रहा है
जिसकी ख़ातिर तेरा हर अपना जाग रहा है।
Best Good Morning Shayari in Hindi
Inspirational Quotes for Work
ये दुनिया यूँ ही किसी के आगे सर नहीं झुकाती
कुछ सरों को सर सर पुकारना पड़ता हैं।
मेहनत किसी की खाली नहीं जाती
अगर की है तो रंग भी दिखाकर जाएगी।
IAS Motivational Quotes in Hindi
मिलेगा फल तुझे तेरे इम्तिहानों का
अभी लिख ले कुछ जिंदगी का जो सवाल बाकी है।
कोशिशें किसी की खाली नहीं जातीं
बस कुछ वक़्त ही लगता है कुछ पाने के लिए।
One Line Motivational Quotes in Hindi
मत कर गुरुर अपनी इस शौहरत पर
कुछ आस्मां बिजली को पता नहीं देते की जाना कहाँ है।
ख्वाबों को पूरा करते करते अपनों को न भूल जाना
क्यूंकि समंदर संभालने के लिए पानी भी होना चाहिए।
Business Motivational Quotes in Hindi
कुछ बिजली की तरह आए और चले गए
उन्हें मंज़िल तो मिली मगर मुकाम हासिल न कर पाए।
बादलों को चीर कर अपनी पहचान बना
कुछ अलग कर सबसे कुछ अनजान बना
जिससे हो तेरे अपनों का तेरे सपनों का फायदा
कुछ कर दिखा कुछ पसंद सामान बना।
Best Jokes on Politics and Politicians in Hindi
Inspirational Quotes for Students
बेरहम दिल को ज़रा सुकून दे ऐ मंज़िल पाने वाले
सियासत मिली है ज़रा इसकी कदर तो कर।
मुक़ाम हासिल यूँ ही नहीं होते
कुछ सपने के लिए सपने ही तोड़ने पड़ते हैं।
Morning Motivational Quotes in Hindi
कुछ कर गुजर वरना वक़्त निकल जाएगा
और बिन वक़्त किस्मत भी हार जाती है।
तेरे चेहरे से तुझे पहचान भी मिलेगी
इस चेहरे से कुछ भलाई तो कर।
Inspirational Quotes in Hindi
बिन कशमकश के शोहरत चाह रहा है
ये थोड़ी-सी मेहनत सबको दिखा रहा है
किरदार अपना ज़रा थोड़ा सवार ले
सपनों को तू मंज़िल का नाम दे।
अजीब बंधन है तेरे ख्वाबों का ऐ मेरे दोस्त
तुझे जानता भी नहीं तुझे पाना क्या है।
New Motivational Quotes in Hindi
अपनी मंजिल का रास्ता इतना आसान भी न रखो की ये दुनिया वाले तुमसे तुम्हारे सपने ही छीन लें
और इतना कठिन भी न रखो की तुम्हे कि तुम्हे भी किनारा न मिले।
कुछ ख़ास मक़सद को अपना बना लो
तब ही सपने और अपने के बीच फर्क महसूस कर पाओगे।
Latest Non Veg Memes Jokes in Hindi for You
2 Line Motivational Quotes in Hindi
भलाई करते रहो क्यूंकि अगर मंजिल भी न मिली तो दुआएं जरूर मिलेगीं।
न हो निराश किसी भी नाकामी से
अगर मंजिल न मिली तो क्या वक़्त तो अपना है
कर चढ़ाई फिर से कोशिशों की चट्टानों पर
फिर भाग उसके पीछे जो तेरा सपना है।
Good Night Motivational Quotes in Hindi
मेरा नाम ही काफी है अब कुछ पाने के लिए
जब एक वक़्त मैंने अपना नाम ही दाव पर लगाया था पहचान के लिए।
दिलकश मोहताज तू बना नहीं है
अभी तो देखना राहों-ज़ार बाकी है।
Good Morning Inspirational Quotes
कोशिश तो उनकी ख़राब होती हैं जो उनको दिखावे का नाम देते हैं।
बड़ी उलझन में हूँ मैं जाऊं कहां
गाना नहीं है तो गाऊं कहाँ
बिन मंजिल राहें क्यों रोकते हो
जब आना नहीं तो आऊं कहाँ।
Motivational Quotes in Hindi for Students Life
ज्यादा गुरुर न कर तू अपने ऊपर ए दुनिया के किरदार
तू माटी का पुतला है और तेरी मंज़िल भी मिटटी है।
हर दफा गरीब को तू डरता रहा
जिंदगी को सताता रहा मौत को बुलाता रहा
तेरे दिमाग में ख़्याल न आया लुत्फ़े-जिंदगी का
कमाता रहा धोके से और उडाता रहा।
Read more with Sign Up:
हम हिंदी भाषा में प्रेरक उद्धरण के साथ जीवन की कठिनाइयों के बारे में भी लिखते हैं। दुनिया भर से काफी तायदाद में लोग हमारे कोट्स संग्रह को पढ़ने आते हैं। आपको अगर इसमें कोई गलती या कमी नजर आए तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इसके साथ साथ आप यहाँ हिंदी में गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल क्वोट्स पढ़ने का आनंद भी ले सकते हैं।