Heart Touching Birthday Wishes in Hindi for Lover
चमकते हुए सितारे जवाब देते हैं
तमन्ना ये शायद तुमसे कुछ रखते हैं
पार्टी चाहिए इन्हे भी खुशियां के दिल की
ये भी साल भर तुम्हारा बर्थडे याद करते हैं
मायूस ज़िन्दगी का वो दिन ख़ुशी में ठहरा था
जिस दिन पर तेरे बर्थडे का पहरा था
बड़ी ख़ुशी थी हमें इस दिन को मनाने की
तुमसे दिल लगाने की तुममे डूब जाने की।
Romantic Birthday Wishes for Lover in Hindi
वहां क्या इश्क़ वहां क्या दुआ
जब उसने पूछा
तुम्हारा बर्थडे कब हुआ।
Youtreex is a largest platform for reading and sharing Birthday wishes for lovers in Hindi language. If anyone want to publish thier own line on Youtreex then please fill the contact form. Also to read the true word quotes in Hindi you can click on the link. Please share your feedback if you like these heart touching birthday wishes for lover in Hindi.