New Year Wishes 2022
मेरे दोस्त ने मुझको एक कलाम भेजा है
लिखकर लिफाफे में एक सलाम भेजा है
भेज देना तुम भी किसी अपने को खुशियां लिखकर
मैंने जो नए साल का पैग़ाम भेजा है।
Happy New Year Wishes 2022
चंद खुशियों का पैग़ाम आया है
सुकून भी अपने साथ लाया है
ये दिन आख़िरी हैं चुन-चुन के काट लो
नज़दीक साल का मुक़ाम आया है
अभी बीता था चंद खुशियों का लम्हा
फिर ज़ुबाँ पे 2022 का नाम आया है
Happy New Year 2022 Wishes
बड़ी खुशियों में उड़ रहा है तू
क्या नए साल का तूफ़ान है ये।
सबको बाटता फिर रहा है चंद लम्हे
शायद 2022 का पैग़ाम है ये।
Happy New Year Wishes in Hindi
दिसम्बर का महीना
सर्दी के दिन
बीतती नहीं रातें
कटते नहीं दिन
कितना इंतज़ार अब कराएगा
ये नया साल कब आएगा।
Also read these awesome Love Status in Hindi.
New Year Wishes Messages
इस लम्हे को चैन से जी लूँ ज़रा
ये दिसम्बर का महीना है कोई जनवरी नहीं।
Happy New Year Wishes for Friends and Family
हवा का गुज़र हो रहा है आज तो
लगता है साल की आख़िरी रात है ये।
Happy New Year Wishes for Friends
अजीब किताब लिख रहा हूँ मैं
बधाई नए साल की दे रहा था
और इस साल का गम याद आ गया।
New Year Wishes Greetings
कर लेने दो मुझे अब इंतज़ार
खींच लाया है मुझे यहाँ इसका प्यार
कुछ सुकून है इसमें जानता नहीं ये
2022 मुबारक हो मेरे यार।
Here is the list of some attitude status in Hindi.
Happy New Wishes Quotes in Hindi Language
दुःख में बीत गया महीना
गम में बीत गया ये साल
अब नए साल को देखते है
क्या करता है ये हमारा हाल।
Advance Happy New Year Greetings
तेरे चेहरे की मुस्कान बता रही है
कि आने वाला कुछ अजीब है
सर्दी का मौसम है तो फिर
नया साल कुछ करीब है।
Happy New Year Quotes Wishes
धड़कनों से मेरी आवाज़ आ रही है
हवाएँ सर्दी की मुझको सता रही हैं
2022 नजदीक आ रहा है अब
कानों की सुर्खियाँ मुझको बता रही हैं।
New Year Wishes Messages Quotes
2021 को अब छोड़ रहे हो तुम,
2022 की तरफ मुँह मोड़ रहे हो तुम
ये साल तुम्हारा ग़मों से भरा था
अब नए साल से नाता जोड़ रहे हो तुम।
Do you like emotional status in Hindi?
Wish You Happy New Year 2022
बधाई का हकदार तो बनता है तू
वो दिन भी तेरा था
ये साल भी तेरा है
मुझे खुशी की वजह बस इतनी मिली
पुराना साल बीत गया
ये नए सूरज का सवेरा है।
Best New Year Wishes for 2022
मेरी कश्ती का किनारा आ गया
लगाकर आग ये तो छा गया
बैठकर कुर्सी पर मेरी किस्मत न लिख
ये देख मेरा साल आ गया।
New Year Wishes Quotes
बड़ी नरमी से सूरज ढल रहा है
बड़ी फुर्सत से चाँद चल रहा है
19-20 का फर्क जनता नहीं वो
और नए साल से जल रहा है
इन किस्सों को यादों में तब्दील कर दे
ये बदल तेरा कल रहा है
Happy New Year Wishes SMS Messages
साल की शुरुआत का दिन अच्छा है
ये बीता 2019 भी सच्चा है
न करना तारीफ-ए-2020
क्यूंकि इस सदी का गुजरना ही अच्छा है।
Click to read more about Happy New Year.
New Year Wishes for Friends
मुश्किल में डाल दिया है इस घड़ी मुझे
एक तरफ है नया साल
दुसरी तरफ है कोरोनकाल
अब किसकी खुशी मनाऊं
किस पर वक़्त गवाऊँ
एक लम्हा ग़मों का है
एक तरफ है खुशियों का त्यौहार
किसके ग़म में शामे काटूँ
किसका करूँ इज़हार
मैं तो इसमें अटक गया हूँ
तू ही बता मुझे मेरे यार।
Short New Year Wishes
इस साल के दिन अभी बाकी हैं
और नया साल आ गया
तूने मँगाया था जो गिफ़्ट और उपहार
ले तेरा माल भी आ गया
दे दे बंधाई नए साल की उसे
ले तेरा यार भी आ गया।
YouTreex is not only a blog, it’s a unique platform that can help readers to stay connect with trend in India. In this post you have read Hindi happy new year wishes messages quotes, happy new year wishes for friends and family, happy new year wishes SMS messages for 2022. If you like these lines and wanna read more then click 100 Best Happy New Year 2022 Images for Wishes, Shayari and Status in Hindi.
Happy New Year Whatsapp Status
दिनों का हिसाब कैसे लगाऊं मैं
रोक कर इसको कैसे बचाऊं मैं
ये गुजरती चांदनी मेरा साल छीनती है
इस साल को अँधेरे में कैसे छुपाऊं मैं।
Happy New Year Best Wishes in Hindi
अधूरी पढ़ाई का इम्तिहान है
मेरे सपनों का ये अरमान है ,
इस बिछड़े पल की यादों को ताज़ा न कर
ये तो बस कुछ ही दिनों का मेहमान है।
Happy New Year Wishes in Hindi Language
बीते दिनों को याद करेंगे
इस साल को बॉय करेंगे ,
न भूलें इन यादों को कभी हम
बस रब से यही फ़रियाद करेंगे।
Best New Year Wishes in Hindi
ग़मों का एहसास हो रहा है
दिल में कोई रो रहा है ,
नई रात, नया दिन, नए सपने
इस लम्हे में कुछ तो खो रहा है।
Also read Good Morning Shayari in Hindi.
WhatsApp Status Happy New Year 2022
दिनों का बीतना हमें अच्छा नहीं लगता
बीता कल हमें यादों में अच्छा नहीं लगता
ठहर जाए ये लम्हा कुछ पल यहीं पर ,
हमें जाता हुआ मेहमान अच्छा नहीं लगता।
Happy New Year 2022 Advance Shayari
कुछ गमों का आशियाना है
चाँद को भी अब शर्माना है
होकर जुदा हमसे कहाँ जायेगा
मेरी यादों में तेरा ठिकाना है।
New Year Wishes For Facebook Status
वक़्त का हिसाब रखना दोस्तों
ये कभी लौटकर नहीं आता
अपनी आँखों से देख लो कलैंडर तुम भी
जो कभी तारीख छोड़कर नहीं जाता।
Why Choose Youtreex to Read Wishes of Happy New Year 2022
New Year is the perfect time to start working on your goal. Start your new year with our latest collection of New Year Wishes 2022. This is the time when you rearranged your resolution for achieving your goal. Remember all the good memories you have made and know that your life will be so full of wonders in the coming year. Here we have compiled some quotes and wishes that you can share with your loved one on the occasion of New Year. We hope this new year brings you all the good things and makes your dreams come true which could not be completed last year for some reason.
Unique Happy New Year 2022 Wishes, Shayari, and Status in Hindi
Read here the fresh and latest status of the new year 2022 which can help you to motivate for you Dreams and resolution which you decide to do in 2022. Everyone wants to celebrate the new year in a good way so that the coming days of the year also go the same way. People celebrate New Year’s Day in different ways. Some like to spend time with the people of their house, some like to have fun partying with friends and some people like to go somewhere to see God. Just a few more days are left and then the new year will come, for which everyone is excited. Everyone wants to celebrate this day with joy and some people have already started wishing their friends and family in advance for the new year.
I really liked these all the happy new year wishes. Thanks Youtreex for sharing always unique and trending content.
Hi.. I am Jil Ul Aani and I just want to say that I like this post a lot. These Hindi happy new year wishes are too good.
It’s a most famous website
best blog site in Hindi content
Here read big unique memes
Really nice design and good subject material. Thank you for sharing this engaging content.
Really nice design and good subject material. Very entertaining!
I like that Wishes of happy new year 2021. Thank you youtreex.
Thanks for sharing Happy New Year Wishes for friends and family in Hindi. I like all wishes who written by You.
Awesome My friends your content of happy new year wishes quotes in Hindi is very nice & Good. I like all your Content.
I am Pramod from Kashipur, I like your happy new year wishes for friends and family in Hindi, Thank You Mr. Youtreex