Happy Diwali to all of you countrymen. Today we have brought some special Happy Diwali Wishes Quotes Messages for you, which you can read and send to your friends and relatives.
Happy Diwali Wishes in Hindi Images
प्यार से घर को सजाना
मुहब्बत सब पर लुटाना
कोई नाराज ना हो तुमसे
इस तरह दिवाली मनाना।
लाखों लोगों के दिल चमकाओ
प्यार सारा सभी पर लुटाओ
पटाख़े जलाओ तुम ढेर सारे
चलो अच्छे से दिवाली मनाओ।
पटाखों की धूम के साथ आंख खुले
दीप घरों में जलें और खुशियां आएं
चलो धूमधाम से मिलकर दीपावली मनाएं।
Happy Diwali Wishes Quotes Messages
आपके पूरे हो जाएं सपने
पास रहें तुम्हारे सब अपने
जश्न का माहौल में डूबे रहो
और पूछो कुछ, कुछ हमसे कहो।
दीपक दिए तुमने सब जला लिए
प्रभु की लीला में मन लगा दिए
धूमधाम से मनाओ तुम ये शुभ दिन
छोड़ो आज का काम इसके लिए।
आपके मन में प्रभु की कृपा बनी रहे
आपके घर में इनसे दीप जलता रहे
ना हों परेशान आप किसी बात से
आपके प्रश्नों का उत्तर मिलता रहे।
Read more Holi Wishes
Happy Diwali Wishes Messages
प्रभु की लीला अपरंपार है
उनसे ही तो ये संसार है
मनाओ खुशियां और दिखा दो
हमें भी प्रभु से प्यार है।
काट वनवास लौटे अपने घर
प्रभु की लीला तू भी तो कर
चौदह साल जिसने जंगल में
Whatsapp Diwali Wishes for Friends
जीवन सदा मुस्कुराता रहे
घर तुम्हारा जगमगाता रहे
खुशियां लेकर आए ये त्यौहार
कर लो पूरी मनोकामनाएं यार।
चमकाओ जीवन और अच्छे से जियो
जुगनू लेकर आओ और जलाओ दिए
शुभ त्यौहार आपको शुभ हो
रात्रि आपकी बेहद शुभ हो।
Happy Diwali Wishes 2021
ईश्वर की कृपा बनी रहे
मिल जाए आपको सब बिन कहे
मनोकामना पहले तुम्हारी पूर्ण हो
दिवाली आपके लिए खुशियों का चूर्ण हो।
ग़म तुम्हारे पास ना आएं
सितारे आपका घर जलाएं
मिलकर बनाओ ये दिवाली
रंगीन तुम्हारे सपने हो जाएं।
Click here to read Janmashtami Wishes in Hindi
Family Happy Diwali Wishes Images
अच्छे कर्मों का फल है
ये जो दीपावली कल है
गम अब सारे भूल जाओ
ये अमृत का जल है।
बेहतर दिल की अच्छी शुरुआत करो
अच्छे त्यौहार का ख़ुशी से आगाज़ करो
पूर्ण हो जाएं तुम्हारे अटके हुए काम
सबसे अच्छी गुज़रे तुम्हारी ये शाम।
Best Diwali Wishes for Family
कांटों को ना तोड़ो ये चुभ जाएंगें
आओ मिलकर हम सब ये दिन मनाएंगें।
अवसर बहुत ही अच्छा है
त्यौहार सुन्दर और सच्चा है
बूढ़े भी पटाखे फोड़ रहे हैं
जवान भी हर एक बच्चा है।
Short Diwali Wishes Messages
जीत सच्चाई की हुई बुराई मिट गई
रावण घमंडी था तो लंका मिट गई
कड़वाहट कभी दवाई नहीं होती
प्रभु के गुणों से बीमारी मिट गई।
प्यारे त्योहारों में प्यारा त्यौहार है
दिवाली अपनों का एक संसार है
आओ मिलकर इसको मनाते हैं
कुछ कमियां अपनी मिटाते हैं।
Best Love Shayari in Hindi
Funny Diwali Wishes for Love
घमंड और नशा जीवन छीन लेता है
सुख-समृद्धि आगे बढ़ने में मदद करती है
भगवान् राम के विचार पढ़ लो तुम
सच्चाई कभी भी नहीं दबा करती है।
दशरथ ने दिया वनवास
प्रभु ने निभाया धर्म
राजा ने अच्छी ही परवरिश
बेटे ने अच्छा किया कर्म।
Happy Diwali Wishes for Special Person
शांतिदूत के देवता का दिन
मनाओ इसको गम के बिन
शुभ तुमको हो ये त्यौहार
करो इस दिन का इंतज़ार।
होंठों पर सदा रहे मुसकान
बोल आपके प्यारे हों
शुभ हो ये वाला दिन आपका
ग़म पर लगे आज ताले हों।
Happy Diwali Wishes Gif
धन से भर जाए सारा घर
मिल जाएं तुम्हे खुशियों के पल
प्यार से मनाओ धूमधाम मचाओ
पीते रहो अब गंगा का जल।
भारत की संस्कृति और प्रथा है
दीपावली है खुशियों का त्यौहार
गुजियां बनाओ और सबको खिलाओ
प्यार इस दिन सब पर लुटाओ।
Happy and Emotional Sad Shayari read here.
Advance Diwali Wishes
रिश्तेदारों को घर पे बुलाओ
दीयों की रौशनी भी जलाओ
ये अवसर हर रोज़ नहीं आता
चलो इस पर कुछ ध्यान लगाओ।
सपने सुहाने हमेशा आपके रहें
ये जश्न की हर वर्ष ही आता रहे
दीप खुशियों के आप जलाते रहें
अपनों को भी आप मनाते रहें।
Thank you so much for reading these messages and quotes. Youtreex family wishes you a very Happy Diwali. May happiness come in every part of your life and may you always be happy. Scroll the page screen to read more…
Happy Diwali Wishes Greetings
रंगत चमक रही है
दिए भी जल रहे हैं
इश्क़ के इस दिन में
हम भी ढल रहे हैं।
झूमो नाचो गाओ गुजिया बनाओ
मंदिर में जाकर घंटा बजाओ
ये शुभ का बड़ा ही उपकार है
प्रभु को जाकर तुम भी मनाओ।
Happy Diwali Diwali Wishes
कामना तुम्हारी हो जाए पूरी
थी जो बहुत दिनों से अधूरी
संसार तुम्हारा अच्छा ही हो
मिट जाए अब सब रिश्तों में दूरी।
दूरियां मिट जाए परिवार की
मिलजुल के रहें सब इस अवसर पर
भूल जाए एक-दूसरे की गलती को
गले लग जाएं सब एक-दूसरे के।
Deepavali 2021
उजाला तेरे घर में हों
रात ना आए कभी काली
अरे दोस्त तू भी मनाले
यूँ हसते-खेलते दिवाली।
बड़ों का करो अब आदर-सम्मान
दिवाली मनाओ सब धूमधाम
हसों मुस्कुराओ और आदत बनाओ
गुजिया बनाओ और पाओ इनाम।
दीपावली के इस पावन त्योहार पर आप सभी कुशल मंगल हो यही हमें आशा है। आज का दिन प्यारे प्रभु श्री राम लंकापति रावण का वध कर अयोध्या पहुंचे थे जिसकी वजह से वहाँ जश्न का माहौल था उसी को याद में रखकर आज हम सब हिन्दू भाई एक-साथ मिलजुल कर दिवाली मनाते हैं गुजियां पकाते हैं। भूखों को खाना खिलाते हैं। आप सब भी इस दिल अच्छे -अच्छे कर्म कीजिए और देश और दुनिया को आगे बढ़ाने में मदद कीजिए। हमारा संकल्प है कि आज सब इस पावन अवसर पर ख़ुशी से झूमें और परिवार का आदर-सम्मान करें।