Eid Ul Adha Mubarak Wishes
आप सभी मुस्लिम भाइयों को बकरा ईद या ईद उल अज़हा की दिल से बेइंतहां मुबारकबाद। ईद की बरकत से आप सभी अपने जीवन से खुश रहे और आगे बढ़ते रहे। तो आइये हम हम लेकर आए हैं कुछ उम्दा शायरी और विशेष जो आपको अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक स्टेटस पर लगाने के लिए पर्याप्त हैं। इन शायरी के जरिये आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं और साथ ही आप यहाँ से इमेज और फोटोज भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको हमारी Eid Ul Adha की शायरी कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
खुशियों में तुम्हारा दिन निकले
ग़मों से निज़ात हो तुम्हारी रात
पैगाम पढ़ो हो आगे पहुंचाओ
आओ करते हैं चलो ईद की बात।
Bakra Eid Wishes 2021
इश्क़ ईमान से है
मुसलमान हूँ साहब
नमाज़ी पंजवक्ता हूँ
हदीस पर चलता हूँ साहब।
नूर की बरसात हो
बे-मौसम हर काम हो
दुनिया में कायम तुम्हारा ईमान रहे
मुहम्मद के जैसी तुम्हारी ज़ुबान हो।
Eid Ul Adha Mubarak 2021 Wishes
बकरा ईद की बरकत से
सलामत आप का दामन रहे
आप महफूज़ रहें शैतानी साए से
ये दिन हर साल आप बनाते रहें।
दुआ मेरी क़ुबूल हो
आप भी आमीन कह दो
मोहब्बत के इस दिन पर
चलो थोड़ा सब्र सह लो।
Read more Eid-ul-Fitr Wishes in Hindi
Mubarak Quotes in Hindi
मुबारक़ दिन तुमको मुबारक हो
ईद उल अजहा तुम पर सलामत हो
मेरा पैग़ाम इसको इस्लाम में रहकर मनाओ
जो भी कहे क़ुरआन उस पर अमल पाओ।
गुजरे हुए लम्हों को देखता हूँ
बकरा ईद जैसी खुशियां समेटता हूँ
दिन आए ये जब भी या खुदा सलामत रहूं
मेरी किस्सा रहे न रहे इस्लाम में कायम रहूं।
Eid Ul Adhamubarak Images
घर आप का जगमगाए
ईद का दिन जब भी आए
सुकून और सब्र आपकी राह पे हो
मुहब्बत हमारी तरह सब आप पर लुटाएं।
ख़्वाहिश कहती नहीं मुझे कुछ
मेरे पास सब्र का दामन है
खुशियां आए या आए कोई गम
जैसे जिए थे वो वैसे जियेंगे हम।
Bakrid Mubarak Image
दिन ईमान का तुम्हें मुबारक
पैग़ाम अच्छाई का तुम्हें मुबारक
कोई ख़फ़ा है तो उस को मना लो
तौबा करने वाले तुमको ईद मुबारक।
दामन-ए-करम है
उम्मत-ए-मुहम्मदी
पैग़ाम बस सब्र है
इल्जाम कुछ नहीं
Best Ramzan Kareem Wishes and Status in Hindi
Eid Ul Adha Mubarak Messages
आँगन में खुशबू हो
मस्जिद चमकती रहे
ईमान ताज़ा हो हर बार
इसी ईद आती रहे बार बार।
क़यामत तक महफूज़ हमारा ईमान रहे
दीन हमारा साथी इबादत हमारा सामान रहे
ख़ुशी और गम के त्यौहार सदा आते रहे
इस्लाम में रहकर हम ईमान जगाते रहें।
Quotes on Eid Ul Adha from Quran
दिनों दिन दीन आपका बढ़ता रहे
ईमान आपका सदा ही ताजा रहे
जुम्मा के साथ और नमाज़े आप पढ़ते रहे
इस मौके पर ईदगाह भी सजाते रहें।
मोहब्बत की जब भी बात होती है
खुशियों की जब भी बात होती है
इस त्यौहार की बात हम जरूर करते हैं
दीनियल इस्लाम की जब भी बात होती है।
Wallpaper Bakra Eid Mubarak
मुबारक आपको आपकी ये अनमोल जिंदगी
ये दुआ आपके लिए करते हैं हम हर घड़ी
दुनिया को भूल जाओ और खुशियां मनाओ
इस माह की बरकत सभी दोस्तों पर लुटाओ।
जिंदगी मुकम्मल हो आपकी
आप का एहसान हो दूसरों पर
मुहब्बत आपकी हमेशा रंग लाए
आपका जिक्र हो गैरों की जुबान पर।
The most emotional Mother’s Day wishes for your Mothers.
Bakra Eid Mubarak Status in Hindi
मुबारकबाद देने की घड़ी है
जो तेरी किस्मत जमीं पे पड़ी है
मना ले उन्हें जो नाराज हैं तुझसे
ये ईद उल जुहा मुहब्बत की छड़ी है।
We have a large collection of Eid al Adha Mubarak wishes in Hindi for you can your family members. We also uploaded high-quality wishes and Quotes images and photos of this festival. Bakra Eid is the most famous Muslim or Islamic festival. You can download our image collection to give a Mubarakbad to your brothers, friends, family, and relatives everywhere. This is the greatest month of the moon according to Islamic dates.
Eid ul Adha Quotes in Hindi
अल्लाह का ये ख़ास एहसान है
ईद मुहब्बत का पैग़ाम है
फ़ित्रा सदक़ा, ज़कात अदा करो
यही फ़रमान-ए-क़ुरआन है।