Eid Mubarak Shayari
मुस्कुराओ दुनिया वालों
मोहब्बत का पैगाम आया है
दुख बीमारी को भूल जाओ
ईद का त्यौहार आया है।
Eid Mubarak Wishes in Hindi
मिलेगी नेकियां और
सब निकालेंगे सदक़ा
प्यार से मनाएंगे ईद-उल-फितर
लुटाएंगे सब पर प्यार अपना।
Eid Mubarak Quotes in Hindi
नमाज़ ए इश्क़ करोगे अगर
तो मोहब्बतें कुरान भी हो जाएगी
रखा रोज़ा रमजान में अगर
तो ईद-उल-फितर भी मनाई जाएगी।
Eid Mubarak in Hindi
दिल से मांग लो चाहिए जो भी यहाँ
इंसान की इंसानियत देख लो यहाँ
मांग लो दुआ अब खाली न जाएगी
ईद की मुबारकबाद आप तक पहुँच ही जाएगी।
Happy Mothers Day Quotes in Hindi
Eid Mubarak Message in Hindi
मुबारक तुमको ईद-उल-फितर का चाँद
सब्रो-सुकूं में बीत गया माह-ए-रमजान
देता हूँ बधाई तुमको जश्ने ईद की
सजाओ ईदगाह और कायम करो नमाज़।
Eid Quotes in Hindi
ईद मुबारक आप सभी को
ये खुशियां का त्यौहार है
माँग लो जो माँगना है खुदा-ए-पाक से
झोलियाँ भरने का ये पैगाम है।
Eid Mubarak Hindi Shayari
फैला दरिया ईमान का
इबादत की बरसात है
भेज रहा हूँ ईद मुबारक
अब यही तुम्हारे साथ है।
Eid Mubarak Image in Hindi
आप का घर जगमगाए
बीमारी न आपके घर आए
करते हैं दुआ ईद-उल-फितर पर
नूर से आपका घर भर जाए।
Motivational Quotes you can read here for life
Eid Ul Fitr Wishes in Hindi
जश्न-ए-ईद मनाएंगे
नेकियां कमाएंगे
देंगे तोहफा हक़ीक़त की
मस्जिद-ओ-महफ़िल सजाएंगे।
Eid Wishes in Hindi
कुछ मांगा तो मिल न पाया सारा साल
ईद-उल-फितर आया और घर भर गया।
Eid Mubarak Shayari 2021
मैंने लिखी कुछ पंक्तियाँ
और ईद का जश्न मनाया
सब सोच रहे थे मुझे लूटना
कोई नेकियां भी छीन न पाया।
Eid Mubarak Status Hindi
हुई आसमानों पे बरसात नूर की
घटा छाई हुई है रमजानों ज़ोर की
ईद का चाँद है खुशियों का पैगाम है
करलो तैयारी हश्र का इंतज़ाम है।
Indian National Short Poem in hindi
Eid Status in Hindi
दुआ की और उठाए राहे खुदा में हाथ
या अल्लाह बचा तू इस बीमारी से
कर दे कोई एक नूर की बरसात
जश्ने ईद मनाने का इंतजाम कर दे
भारत को कर इस बीमारी से पाक।
Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari
रमजान की शान बीती और लौट कर आया चाँद
रोज़े हुए पूरे और पूरा हुआ नेकियों का ज़ाम
ईद-उल-फ़ित्र आ गयी और आया और आई खुशियां
मेहमान चला अपने घर और मिल गईं नेकियां।
Eid Message in Hindi
कर जश्न की तैयारी ईद-उल-फितर का माहौल है
टल जाएगी ये बला भी अब ये न हमसे दूर है।
Eid Mubarak 2021 Shayari
30 रोजों के बाद आई ईद भी हमें यही सबक देती है
सब्र अगर थोड़ा भी किया है तो जिंदगी दुआ देती है
जिंदगी दुआ देगी तो करम-ए-खुदा भी होगा
कमाई तेरी कम होगी तो उसमे भी भला होगा।
रौनकों के चिराग़ तेरे घर पर सुबह शाम जलेंगे।
दुनिया वाले ही क्या फ़रिश्ते भी तुझ पर दुआ करेंगे।
Naat-e-Paak in hindi with Mp3
Eid Mubarak Shayari for Gf
हुआ चर्चा रमजान का अब फरमान बाकी है
अभी तो सब्र था अभी दीनों ईमान बाकी है
चाँद आकर मुझसे कह रहा है मेरे दोस्तों
तरावीह तो अदा कर लीं अभी ईद की नमाज़ बाकी है।
Eid Mubarak Shayari Image
जश्न-ए-ईद-फितर की दिली मुबारकबाद
आया है ये नेक दिन पूरे तीस रमजान के बाद।
Eid Mubarak Sms Hindi
ईद की इस कदर खुशियां मनाएंगे
सारे मोहल्ले को सेवइयां खिलाएंगे।
Eid Mubarak in Hindi Text
रमजान जाते हैं और ईद आती है
इश्क़ बीता और मोहब्बत मुस्कुराती है।
Ramzan Kareem Quotes and wishes in Hindi Language
Eid Mubarak Love Shayari
उठाकर हाथ कुछ खुदा से मांग रहा हूँ
कब होगी दुआ क़ुबूल ये जान रहा हूँ
आ रही ईद-उल-फितर और फरमान आ रहा है
रोजादारों के लिए बनकर रहमान आ रहा है।
Eid 2021 Shayari
इस कदर माहे मुबारक में इबादत की
बैठे एहतेक़ाफ़ में और नमाजों की ज़ियारत की
या खुदा ईद में भी करना रहम हम पर सदा
दूर हो जाए बीमारी जो आ रही बे-रास्ता।
Happy Eid Shayari
दुआ मेरी देखो रंग ला रही है
अरे मोमिनो ईद आ रही है।
Eid Mubarak Hindi Wishes
हम काबिल तो नहीं माफी के या खुदा
मगर ईद की बरकत से हमको माफ़ कर देना।
Holi Status and Quotes read here
Eid Ka Chand Mubarak Shayari
कोई गम नहीं है कोई शिकवा नहीं है
तेरा करम है मौला ये तेरा करम है।
Eid Mubarak Shayari for Friends
मिटा दे या खुदा जो खिलाफ़त करे शैतान की
हमको चलाना या खुदा सिर्फ राह ईमान की
ईमान की दौलत से बड़ा मैंने तो कुछ देखा नहीं
हश्र में हमको दिखाना राह जन्नतुल बागान की।
Read the best Eid Mubarak 2021 Wishes in Hindi
Congratulations to all our Muslim brothers. Today is Eid after thirty full Ramadan, for which Youtreex company wishes you the very best. And if you can give such congratulations to your family and friends, then come, you should also read the wishes of Eid-ul-Fitr in Hindi. We also write Eid Mubarak Shayari and eid Mubarak quotes in Hindi for your loving heart. From here you can also download images and photos of Happy Eid-ul-Fitr daily to share on Whatsapp and Facebook group.
The lockdown, which started in 2020, now casts its shadow on Eid-ul-Fitr of 2021, the Indian government says that you cannot offer Eid prayers in Idgah. The best Shayari and wishes on Eid ul Fitr will make you crazy and you will make your friends read Happy Quotes too. And on the moon night of Eid, we have also put in good words our good words. We have converted the status of the Urdu language to Hindi. All of my friends read always eid Mubarak SMS for girlfriend in Hindi here. Read here love Shayari in Hindi.