Sorry Asif
पानी भी अजीब रंग लाता है
कहीं मंदिर में मार खिलाता है
तो कहीं मस्जिद में मुँह धुलाता है
सॉरी आसिफ का ट्रेंड चलाने वालों
सिर्फ ट्विटर से क्या हो पाता है
आवाज़ उठानी है तो ज़रा सामने आओ
है कोई सरकार से गुहार लगता है
जुल्म होते हैं और शायद होते ही रहेंगे
आज हमारे हैं तो कल तुम्हारे रहेंगे
पानी से रोकने वाला कुत्ता ही कहलाता है
ये तुम्हारे अंदर ज़हर कहाँ से आता है
जो आसिफ पानी पिलाता है
क्या उस पर तुमको रहम नहीं आता है
#SorryAsif
तेरे हौसलों की कद्र करता हूँ
खोई मंज़िल पर सब्र करता हूँ
पानी पिलाकर भी पानी न मिला तुझको
ऐ आसिफ तेरी ज़बान से तुझको बयान करता हूँ।
Sorry Asif News Status
इंसाफ छिपाकर तराजू नहीं बदले जाते
पलता ज़हर सामने आ ही जाता है
लाख कर लो कोशिश नफरत छिपाने की
सच्चाई तुम्हारी कोई आसिफ़ बता ही जाता है।
Sorry Asif Trending
एक घूंट पानी पर बर्दाश्त नहीं तुम्हें
और कहते हो मंदिर बनाने चले हैं
भगवान भी सोचते होंगे कि
दुनिया में कैसे कैसे इंसान पड़े हैं
Family Quotes you can read here
#savejagannathtemple
सेव जगन्नाथ मंदिर की रट लगाए फिरते हो
लगाकर Hashtag ट्विटर चलाए फिरते हो
बोर्ड पर लिख दिया इंसान का आना मना है
प्यासे को पानी की जगह सांप को दूध पिलाए फिरते हो।
Sorry Asif Twitter
अभी तो चलेगा जो इन्साफ बाकी है
तुम्हारी दो कौड़ी का अंजाम बाकी है
ट्विटर तू भी देखना आसिफ की आवाज
अभी तो फिरका ही जागा है इस्लाम का
देख अभी तो दिल्ली का ईमान बाकी है।
Muslim Boy Asif Sorry Status
उसका गुनाह क्या था बस मुसलमान था
आसिफ नाम था मगर इंसान था
प्यासे को पानी और मज़हब की ज़ुबानी
एक मक़ाम था और हिन्दुस्तान था।
#racismisnotanopinion
जातिवाद की हदें तुमने पार कर दीं
लगाकर बोर्ड मंदिर में इंसानियत खत्म कर दी
एक आसिफ ही नहीं कई इसके शिकार हुए हैं
अब तो पत्थर की मूर्ति भी तुमने अनजान कर दी।
Emotional Sad Shayari on life.
#RacismIsNotComedy
किस किस से नफरत की मिसाल जलाओगे
जिस से दुनिया है उसको ही मिटाओगे
अरे हम तो गैर को भी अपना ही मानते हैं
तुम हमारे दिलो से मुहब्बत कैसे मिटाओगे।
Asif Drinking Water in Temple
तुम्हारे यहाँ होगा ये कानून प्यासे को सताने का
यहाँ तो मुहब्बत भी अपना दुखड़ा सुनती है
What is Sorry Asif
बात मंदिर की करते हो जनाब
और भगवान को जानते नहीं।
कहते हो भगवान अच्छाई सिखाते हैं
और जरूरत सँभालते नहीं।
सॉरी आसिफ
प्यार मोहब्बत तुम्हें जोड़ना सिखाता है
और तुम वफ़ा तोड़े फिरते हो
करते हो बात धर्म भ्रस्ट न हो जाए
और अधर्म को अंजाम दिए फिरते हो।
Heart Touching Sad Status on Love and Life
#डासना_मंदिर_का_बोर्ड_नही_हटेगा
मंदिर का बोर्ड नहीं हटेगा
प्यासे को पानी नहीं मिलेगा
तुम लगा लो जोर नफरत मिटने का
यहाँ इंसानियत से नाता नहीं जुड़ेगा।
#Islamophobia_in_india
भारत को हिंदुस्तान बोलते रहते हो
हम नहीं बोलते ये कहते ही रहते हो
कहते हो देश से प्यार नहीं हमको
और देश को ही नफरत सिखाते रहते हो।
#सॉरीआसिफ
एक आसिफ को तुमने पानी नहीं दिया
और कबीर को नहलाके आ रहे हैं।
#SorryAshif
माफ़ी के काबिल तो नहीं पर माफ़ कर दो
ये भी इंसान हैं आसिफ इनको माफ़ कर दो।
Funny Jokes and Memes in English
Sorry Ashif
जहां तुम्हारे कर्म लिख दिए जाएंगे
वहां पर पुण्य ही मिटा दिए जाएंगे।
Sorry Asif Story
एक छोटी सी कहानी है
जो आसिफ की जुबानी है
गया था प्यास लगी तो पीने पानी
जहाँ मंदिर में बैठे बवाली है
अगर भूखा है तो रोटी खिलाते हैं
मगर ये जल्लाद तो झूठा ही बताते है
पिया पानी तो मार भी खानी पड़ी
लगा इंजाम तो कहानी बनानी पड़ी।
दुनिया से पाप जो छिपाना है
अच्छाई को भूल जाना है।
Sorry Asif Trending Twitter
एकता भी अब तो पता पूछती है
हिन्दू मुस्लिम मिलाने वालों की खता पूछती है
सॉरी आसिफ ही एक वजह थोड़ी है
क्यों तोड़ते हो देश को ये बता, पूछती है।
Sorry Asif Tweet
हुआ है ट्वीट तो कुछ तो बात होगी
चुप्पी साधकर बैठा है यहाँ देखो ढोंगी
प्यासे कौए की कहानी ने हमें सिखाया है
कहानी लिखते जरूर है मगर नहीं कोई आगे आया है।
Sad Quotes in Hindi
Why searching people Sorry Asif in the whole world? Why Asif was drinking water in the temple?
It is very sad news to beat a child after drinking water in the temple, because nowadays people are troubled by politics and now some of these people keep spreading hate in their hearts somewhere. After this incident, people started trending #SorryAsif on Twitter, a step claiming that humanity is alive and that evil is still less than good. Now some blind devotees are posting here by writing #मंदिर_का_बोर्ड_नही_हटेगा and #SaveJagannathTemple which shows that hatred does not come from anywhere but it is found in our own people. Now many people searching the sorry Asif trending keyword in social media and search engines.
#मंदिर_का_बोर्ड_नही_हटेगा #SorryAshif Why trending on twitter #SaveJagannathTemple
#RacismIsNotComedy #HeraPheriWaliMVASarkar Mumbai Police Commissioner
We are very grateful to you for this information and we hope that you will continue to give us such information. SorryAsif we are sorry for you