दुनिया भर के सभी नेकदिल बच्चों को बाल दिवस (Children’s Day Shayari) की हार्दिक बधाइयाँ। आपके पास जो दिल वो इस संसार के किसी भी मनुष्य के पास नहीं है। आपके लिए पेश हैं निदा फ़ाज़ली और अन्य कवियों द्वारा लिखी हुआ कुछ शायरियां जो शायद आपको पसंद आएं।
Children’s Day Shayari in Hindi
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद-सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जाएंगें।
बच्चों के दिल का हाल ना पूछो
इनकी चाहतों की कोई हद नहीं होती
ये दिन दिल में चाँद राज को सूरज मांगते हैं
कब क्या चाहिए बस ये खुद जानते हैं।
ना कोई चोट ना कोई बहाना था
उस बचपन को मगर गुज़र जाना था
Shayari on Children’s Day in Hindi
चाचा ने उनके बचपन को खूबसूरत बना दिया
पढ़ने-लिखने के साथ-साथ खेलना भी सिखा दिया
वो बचपन का दौर वो कागज़ की कश्ती
चलो बनाते हैं फिर अलग अपनी बस्ती
जीते हैं फिर एक बार अपनी ही धुन में
बनाते हैं अपनी कुछ ज़िन्दगी भी सस्ती।
अब तो जीने ही नहीं देती ख़्वाहिशें अपनी
एक वो दौर था जब सितारे सलाम करते थे
धूल-मिटटी से हमारा कुछ बिगड़ता ना था
हम तमाशा भी अपना सरे आम करते थे।
Read more Love Shayari in Hindi.
Children’s Day Shayari
जाने कहाँ खो गए वो साफ़ दिल
उम्र क्या बढ़ी हमारे तो बचपन खो गए।