देखकर तुझको निगाहें मेरी कहती हैं
ये नहरे आंसू की क्यों तेरी बहती हैं
हम लोट आयगें तेरे पास एक दिन
बता तो सही तेरी यादें कहाँ रहती हैं
तू जब पास थी तो न की तुझसे गुफ़्तगू
अब ये आंखे तेरी जुदाई का गम सहती हैं
Sad Quotes in Hindi for Girlfriend
काश कोई शाम तेरी यादों के संग बीत जाए
काश कोई परिंदा मुझे तेरा पैगाम दे जाए
यादों के साए में जी रहे हैं तेरी हम
काश किसी पल तेरा दीदार हो जाए
तेरी मुस्कराहट की आदत नहीं मुझे
तेरा प्यार ही काफी है मेरे लिए
तेरे प्यार से इंकार नहीं मुझे
तेरी धड़कन का दीदार नहीं मुझे
तेरे घर दीवारों के जो कान हैं
उनको कुछ सुनाने का अंदाज नहीं मुझे
तेरी चाहत से मैं इनकार नहीं करता
कौन कहता है मै तुझे प्यार नहीं करता
डूब जाता हूँ तेरी यादों में सुबह और शाम
अगर एक दो दिन तेरा दीदार नहीं करता
तेरी मोहब्बत का बेहतरीन हिस्सा हूँ मैं
तेरे छोटे से अलफाजों का किस्सा हूँ मैं
तू छोड़ भी जायेगी मुझे एक दिन अगर
मै रह जाऊंगा तेरी यादों में मगर
Love Story Status
अगर कोई तेरे बारे में बात करता है
तोड़ दूँ उसे वहीं ये जी करता है
तेरे वादे ने रोक रखा है मुझे वरना
ये तेरा आशिक किसी के बाप से थोड़ी डरता है
Pyaar Bhari Poem
आँसू कहते हैं मेरे कि तेरे साथ चल
तेरे पास बीते मेरा हर एक पल
मै आज भी तेरा हूँ और रहूँगा कल
जो पिलाती थी मुझे तू बार बार
एक बार और चला दे वो पानी का नल
Romantic Shayari in Hindi
तू मुझको इतना भाति है
तेरी याद मुझे तड़पाती है
मेरा दिल तब मचल जाता है
जब तेरे आने की ख़बर पाता है
लगता जैसे जन्मों से जानता हूँ तुझे
पता नहीं क्या पुराना नाता है
Best Status Hindi
याद में जिया था मै उसकी जहाँ
पर वो न रहती थी वहां
ढूंढा तुझको हर गली हर हर जगह
बता तो सही तू अब रहती है कहाँ
Pyar Bhari Shayari
लिख दूँ जुबां पे तेरी मेरा नाम
हो जाए तुझसे मुलाकात एक शाम
कुछ कर रही होगी तू अपने घर
तो बता हम कैसे कर लें आराम
बातें तो बड़ी खूब की थीं तूने
मगर कर न पाई एक भी काम
तेरा इंतज़ार करते करते हमें
ढल जाएगी हर एक शाम
Best Ishq Shayari
दिलों पे राज़ तो था उसका
मगर वो दिमाग मे न आ पाई
सोचा वक़्त लें उससे थोड़ा समझने का
मगर वो चली गई पूरी करके अपनी पढ़ाई
Pyar Ki Shayari
आँसू आँखों में बह जाया करते थे
इस कदर हम उस पर मरते थे
तारीफ उसकी इस निगाहों से पूछो
याद में उसकी आँसुओ से बाल्टी भरते थे
Romantic Shayari in Hindi
एक वो थी जिससे करते थे हम बेहद प्यार
उसके हर दीदार पे थी जां निसार
हमने उसको ढूंढा हर जगह हर कहीं
पर वो चली गयी बिहार
Hindi Me Shayari
निगाहों ने उसकी मुझपे जादू कर दिया
एग्जाम थे दोनों के मगर हमने उसका किया
दिल ने पूछा तो नाम भी उसका लिया
झूठ निकली हर बात उसकी हर अदा
जब चैक उसका फ़ोन किया
Best LoveSove in Hindi For All
थोड़ा रहम बरसाओ हमारे ऊपर ए दीवानों
थक चूका हूँ मै सूरतें ऐसी देखकर
अब किस कदर ये टूटा दिल मुझको तड़पाएगा
खा लेता हूँ वो निवाला चली जाती है जिसको फेंककर
बात उससे मैं कह न सका
दर्द मैं उसका सह न सका
छोड़ दिया उसको उसी वक़्त
जब साथ मै उसके रह न सका
Hindi Shayari Dosti Ishq
उसके आगे पीछे घुमते
जगह जगह से चूमते
वो सिर्फ एक फ़ोटो थी
जिस पर करते ज़ूम थे
अभी तो वो मिली नहीं थी
लेते फिरते रूम थे
दिल पूछता उसके बारे में
दिखा देते उसको मून थे
Dil Love Quotes
दीवानगी का आलम उसकी बेहिसाब था
जीता उसके प्यार मैं हमने खिताब था
हम जान पाए उसको उस घडी
उठे सुबह तो वो सिर्फ एक खुआब था
New Love Status
मेरे दिल के आईने में सूरत उसकी रहती थी
हर सुबह उठकर मेरी ज़ुबाँ मुझसे कहती थी
अब दिखती नहीं मुझे वो नहर
जो रोज़ तेरे आंसुओ से बहती थी
I Love You Shayari
आशिक़ हूँ तेरा तेरी आँखों में डूब जाऊंगा
बोल दे I Love U वरना नदी में कूद जाऊंगा
True Shayari in Hindi for Boyfriend
तेरी यादों का किस्सा भी अजीब है
तू पास न रहकर भी करीब है
Mohabbat Status for Gf
उसकी आँखों में भी नमी थी
शायद मुझमें भी कुछ कमी थी
याद में रोता था मैं उसकी इस क़दर
भीग जाया करती मेरे पास की ज़मीं थी
हुस्न ने तो साथ छोड़ दिया
मगर वफ़ा यूँ ही जारी है
अदब ऐ वफ़ा न सीखी तो क्या
तेरी मुस्कराहट उससे भी प्यारी है
तू मौसम है बड़ा सुहाना
तेरी यादों की बरसात अब भी जारी है
तुझे देखने को मन करता है बार बार
तू मेरे दिल के खेत में फूलों की एक क्यारी है
दिल के हर पन्ने पे लिख दूँ तेरा नाम
की तेरी बाहों में मैंने ज़िन्दगी गुजारी है
मैं उस खुदा से माँग लूँ तुझे
एक तुझमे मेरी ख़ुशी सारी है
अब मेरे दिल से निकलती नहीं है तू
इस दिल के इंतज़ार में अब तेरी बारी है
कोई कब्जा न कर ले तुझ पर ऐ जान
तू प्रॉपर्टी सिर्फ हमारी है
तेरी राहों में बिछा दूँ मै फूल
तेरी खातिर जान भी क़ुबूल
तेरे लिए खुशियां निछआर कर दूँ
आजा मै भी तुझसे प्यार कर लूँ
तेरे दोस्तों की छाया है मुझ पर
दिल उनका तोड़कर तेरे ही नाम कर दूँ
तेरे स्माइल को अच्छा सा नाम मिल जाए
अपने दिल की गलियों में तेरा ऐलान कर दूँ
करले क़ुबूल प्यार को मेरे आसानी से
वरना तेरी मुहब्बत के रास्तों को जाम कर दूँ
दिल मेरा मांगे बस यही एक दुआ
तेरी वफ़ा के कलमों को आसान कर दूँ
चाँद तारे तड़पते है तुझे पाने के लिए
आजा उनकी कोशिशों को नाकाम कर दूँ
छोड़कर मुझे जाएगी भी तो कहाँ
ढूंढना तुझे यादों का एक काम कर दूँ
तेरी हँसी से मेरा नाता है बरसों का
तू भी डाल ले जो मै डाल रहा हूँ
मेरे हाथ में जो तेल है सरसों का
कल भी तूने मेरे चुकाया नहीं
तेरा जो वायदा था परसों का
तेरी ठोकरे खाकर संभला ही था मै
घरवालों ने कॉलेज में एंट्री करा दी
मेरे दिल ने गवाही न दी तेरे लिए
दिमाग की कोर्ट ने तारीख़ फिक्स करा दी
भूलाकर भी भुला न सके तुझको जब
फिर तेरी यादों पर मिक्सी चला दी
उसकी भरपाई अभी तक नहीं कर पाए
जो तेरे ऊपर ज़िन्दगी लुटा दी
तू कर दे दुआ
हो जाऊं तेरा
तेरी दुआ में असर है
जिससे तू बेख़बर है
मै हो जाऊं तेरा
दिल मेरा घर है
तेरी यादों के साए
उसमे हम रह पाए
तू दिल की नज़र है
जिससे तू बेखबर है
तेरे ख़्वाबों में तन्हा
जीता रहूं मै
तेर हिसाबों का किस्सा
सब से अलग है
जिससे तू बेख़बर है
पीता रहूं मैं
आँसू भी सारे
जो आये है यहाँ
तेरी यादों के सहारे
तेरे दिल में मेरा
बना जो घर है
जिससे तू बेख़बर है
मै फुर्सत में तुझसे
मिलूंगा कभी
बातें अपनी
कहूंगा सभी
लहराती हुई जो
तेरी ये कमर है
जिससे तू बेखबर है
तेरे साए में जीते थे
ज़हर तेरा ही पीते थे
तू निकली बेवफ़ा इतनी
क्यों तेरी वफ़ा के चर्चे थे
माना था जिसे ज़िन्दगी
बिखरे पड़े थे हर कहीं
उस बेवफ़ा के पर्चे थे
तेरी यादों ने हमें जो घेर लिया
ज़हर भी हमने हँसके पिया
तू निकली है जो काफिला लेकर
किराए का इंतज़ाम भी हमने किया
तेरे नाम से हर कोई किराया माफ़ करता है
ये आशिक़ तेरा शहर में नाला साफ़ करता है
ठहरा हूँ मै यहाँ जो मनरेगा का मजदूर
तेरा किस्सा मेरे कामों को आसान करता है
तुझे आया रहम इतना मुझ बेचारे पर
तेरा साया मेरा हर काम करता है
न होसलें तेरे पस्त थे
ना टूटा मै ही था
तुझे देने के लिए जोख़िम
बना झूठा मै ही था
तू लिख रही थी जो हीरा मोती
उस कहानी का खूंटा मै ही था
आदत नहीं मुझे किसी और की
देखकर गुस्सा तेरा फूटा मैं ही था
तेरे इश्क़ ने हमें मालामाल कर दिया
हमारे दिल की गलियों को भर दिया
प्यार का ठिकाना अब तेरे दिल मै है
अपने दिल में हमारा घर तैयार कर दिया
तेरी मासूमियत का किस्सा हम सुनाएंगे
हमारा ऑफर तूने जो तूने मंज़ूर कर लिया
अब किताब में मिटाने से क्या फायदा
जब तेरा नाम अपने दिल में सम्मिट कर लिया
तेरी धड़कने भी धड़केंगी हमारे लिए
तेरे दिल नाम गर हमारा लिया
जुल्म तेरे प्यार का हम झेल जायेंगे
अब हम मुहब्बत करके दिखाएंगे
मेरी पाठशाला में स्वागत है तेरा
तेरा पर्चा भी मेरे दिल ने भर दिया
पेज बन गया है तेरा विकिपीडिया पर
तेरा चर्चा भी मेरे दिल ने कर दिया
तेरी खता मैं कैसे माफ़ कर दूँ
दिल से तेरा नाता साफ़ कर दूँ
बुला ले अपने चाहने वालों को
चल आज तेरा इन्साफ कर दूँ
तेरा नसीब खराब है इस वक़्त
ले मिट्टी से तुझे ख़ाक़ कर दूँ
तू वफ़ा तो कर के देख मुझसे
ये जान तुझपे कुर्बान कर दूँ
नाम कर दे तू अपनी पूरी ज़िन्दगी
तेरा सपना तेरी सोच से पार कर दूँ
वो मेरी जान मेरी पहचान आज भी ज़िंदा है
नहीं है मेरे पास मुझे इस बात की निंदा है
जमीं से कोसो दूर का नाता है उसका अब
आसमां में उड़ता हुआ वो एक परिंदा है
उसकी मुस्कान मेरी पहचान दोनों एक ही हैं
उसका अरमान मेरा ईमान दोनों एक ही हैं
उसके चर्चों का समंदर जो बसा है मेरे अंदर
मैं ठहरा कहाँ और उसका जहाँ दोनों एक ही हैं
उसकी यादों और मेरी बातों की कसम
जो मुझसे है फसीं और उसकी हसीं दोनों एक ही हैं
मै जहाँ रहता हूँ उसकी ही कहता हूँ
उसकी हाँ की रज़ा और मेरी सज़ा दोनों एक ही हैं
वो मुझे याद आती है हर घडी हर कहीं
उसकी बातों के चर्चे और भरे मैंने पर्चे दोनों एक ही हैं