Today we are writing some attitude Shayari in Hindi Facebook for your entertainment. You can read the best collection of attitudes. If you have your own status or Shayari then share with us in this comment box. We will use your content in the next post with your full details.
रोज़ शाम को कबाब और दिन में शराब
और क्या दूँ तुमको ऐटिटूड का हिसाब
मर जाओगे अगर गिनने चलोगे हमारे शौक
हमारे जैसे ही कहलाते हैं शान-ए-नबाब।
दिल के सच्चे और राह के पक्के दोस्त रखते हैं
दुश्मन कहाँ होंगे हम ख़्वाहिशों के शौक़ रखते हैं।
हमारे शौक़ की यूँ दुनिया दीवानी है
क्यूंकि हमारी ख़्वाहिशें खानदानी हैं।
नवाबी शौक लेकर एक काफ़िले में हूँ
तेरे जैसे हजार मेरे पीछे चल रहे हैं।
दीवानी है दुनिया हमारे किरदार की आज भी
आज भी हमारे जैसा कोई मिलता नहीं कहीं
तुम दिखाओ लाकर कुछ हूबहू हमसा
हमारे जैसा तो दुनिया में अब दीखता नहीं कोई।
Attitude Shayari in Hindi Facebook
नवाबी शौक हैं लेकिन
दिल भी अपने पास रखता हूँ
दोस्तों का काफ़िला भी साथ है मेरे
मैं दुश्मन भी बेहिसाब रखता हूँ।
हमारे शौक की बुनियाद बड़ी गहरी है
हमारे ही चर्चो को ये दुनिया कह रही है
लाज़बाब हूँ मगर तुझको क्या पता
ज़मीं से आसमां सारा नहीं दिखता।
सिमटने से कहाँ सिमटता है ये दिल
इन ख़्वाहिशों का कोई किनारा नहीं मिलता।
Read more Attitude Status in Hindi here.
तू आज़माकर देख लेना
वक़्त खुद ही बता देगा
कभी जरूरत पड़े वक़्त की
वक़्त मेरा ही पता देगा।