Today, Youtreex gives you the most emotional Shayari collection of Indian army life reading. Indian Army Shayari in Hindi you can read here in all forms and methods. Congratulations to the further information about poets and new generation writers to all Indians. You can contribute here, write your poetry and earn the fame of youth icon with our honorable country.
Army Lover Shayari
वर्दी नहीं है ये मेरी पहचान है
देख लो इसे ये भारत की शान है
फ़ौजी हूँ मेरी लाश को लाश मत कहना
मैं मरूं देश के लिए यही अरमान है।
खून की छींटे खून के धब्बे
कौन कहाँ गुरवाएगा
एक तरह खड़ा है हिमालय
एक तरफ फौज़ी खड़ा हो जाएगा।
Army Shayari in Hindi
सर्द रातें तेज तूफ़ान और गम से भरे दिन
किस किस मौसम से गुज़रते रहते हैं
शान है सरफ़रोश हैं एक वक़्त के मेहमान हैं
ये हमारे फौजी भी बस चलते रहते हैं।
आइये कुछ खून की छीटें
अपने दामन पर भी रंग लें
ये शहीद हुए हैं कारगिल पर
उनको भी थोड़ा याद कर लें।
Best Love Shayari here.
Army Desh Bhakti Shayari
हिन्द की फौज है
कैसे जीत कर जाओगे
इरादे गलत हों तो लौट जाओ
वरना बहुत पछताओगे।
शान भी यही बढ़ाते हैं
जान भी यही लुटाते हैं
देश को पानी को ऊपर झूला झुलाते हैं
हाँ ये वही हैं जिनको हम फौज़ी बुलाते हैं।
Attitude Army Shayari
रक्षा कवच बनकर सदा सीमाओं पे रहते हैं
आज कल के नौजवाँ उसको फौजी बुलाते हैं।
लहू बहकर देश को अपने
मुसीबत से बचा लेते हैं
और ये राजनीती बुरी है साहब
जो आर्मी को भी सजा देते हैं।
Miss You Fauji Love Shayari
दुनिया में नाम गूंजा है इंडियन आर्मी का
देश में अलग दर्जा का इस कलाकारी का
पॉलिटिशियन तो इन पर भी हक़ चला देते
अगर ये लोग बता देते एक राज़ बीमारी का।
जानी मानी हस्ती है
इनकी बात पुरानी है
नौजवान हैं देश के अपने
इनको जान लुटानी है।
पेश हैं आपके लिए भारतीय जवानों के ऊपर कुछ अद्भुत शायरियां जिन्हे पढ़कर हर नौजवान का खून खोल उठेगा। देश के प्रति अपनी जान निछावर करने वाले इंडियन आर्मी के हर एक फौजी को हमारा सलाम। आप भी देश के साथ बनिए देश की आवाज और खड़े हो जाइये देश की एक आवाज बनकर ताकि कोई और देश यह देखकर जलता रहे और खुद ही खुद में पिछलता रहे।